MP Politics : नेता प्रतिपक्ष भी अब थामेंगे भाजपा का दामन? सोशल मीडिया पोस्ट पर कह दी ये बड़ी बात
नेता प्रतिपक्ष भी अब थामेंगे भाजपा का दामन? सोशल मीडिया पोस्ट पर कह दी ये बड़ी बातः Leader of Opposition Umang Singhar will also join BJP
भोपालः MP Politics लोकसभा चुनावों की गहमागहमी के बीच एमपी दलबदल की राजनीति को लेकर सुर्खियों में आ गया है। इसी बीच खबर आई कि कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष और गंधवानी विधायक उमंग सिंघार ( Umang Singhar ) बीजेपी में जा सकते हैं। दावा किया जा रहा था वे इंदौर के एक होटल में बीजेपी की सदस्यता ले सकते हैं। अब इसे लेकर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार का भी बयान सामने आया है। उन्होंने इसे अफवाह करार दिया है।
MP Politics सिंघार ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि मैं सिद्धान्तों की लड़ाई लड़ी है और लड़ता रहूंगा। जो लोग मेरे भाजपा में जाने को लेकर अंकल अफवाह उड़ा रहे हैं वह शायद अभी उमंग सिंघार के व्यक्तित्व से परिचित नहीं है। मैं सिद्धांतों की राजनीति करता हूं और करता रहूंगा। भाजपा की मुझे पार्टी में लाने की आरजू अधूरी रहेगी। अफवाह उड़ाने वालों के लिए मैं बस यही कहूंगा कि दिल को बदलने के लिए ख्याल भी अच्छा है गालिब।

कई नेता बीजेपी में हो चुके हैं शामिल
बता दें कि अब तक कई नेता कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो चुके हैं, मंगलवार को भी कांग्रेस को बड़ा झटका लगा था, श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभआ सीट से 6 बार के कांग्रेस विधायक रामनिवास रावत बीजेपी शामिल हो गए, उनके साथ मुरैना की महापौर शारदा सोलंकी भी बीजेपी में शामिल हुई है। वहीं विधानसभा चुनाव के बाद से अब तक मध्य प्रदेश में कई बड़े नेता पाला बदल चुके हैं।

Facebook



