Lion-bear will not be able to see from today, big changes will be made soon

आज से नहीं देख पाएंगे शेर-भालू, जंगल सफारी के नियमों में जल्द किया जाएगा बड़ा बदलाव

Lion-bear will not be able to see from today, big changes will be made soon in the rules of jungle safari

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:51 PM IST, Published Date : July 26, 2022/11:55 am IST

changes in the rules of jungle safari : भोपाल : मध्यप्रदेश के राजधानी में आज से वन विहार में दिन की जंगल सफारी को बंद कर दिया गया है मंगलवार से यह सफारी आम लोगों के लिए पूरी तरह बंद रहेगी। वन विहार राष्ट्रीय उद्यान भोपाल के संचालक की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार प्रदेश में अत्यधिक वर्षा होने की वजह से वन विहार के आंतरिक क्षेत्रों में जिन रास्तों पर जंगल सफारी कराई जाती थी, वह क्षतिग्रस्त हो गए हैं। जिसकी वजह से लोगो की सुरक्षा को देखते हुए सफारी बंद करने का फैसला लिया गया हैं।

यह भी पढ़े: नहीं चलेंगी होशियारी…एक्टिवा पर ऐसे बैठकर बिंदास घूम रहे थे चार सवारी, पुलिस ने थमाया हजारों रुपए का चालान

changes in the rules of jungle safari : वही अब अगले तीन महीने तक पर्यटकों के लिए सफारी बंद कर दी गई है ।साथ ही इसके पहले 30 जून से नाइट सफारी भी बंद कर दी गई थी। मिली जानकारी के अनुसार 1 अगस्त से वन विहार सफारी में प्रवेश का समय भी बदलने जा रहा है। हालांकि अभी इस बात की पुष्टी नहीं हुई है। वही सफारी को आगमी आदेश आने के बाद पुनः शुरू किया जाएगा।