शराब प्रेमियों की मौज ही मौज! यहां खुलेआम टेंट लगा कर बेची जा रही शराब, चखना का भी बढ़िया इंतजाम
Liquor being sold openly in tents पीनेवालों को कोई दिक्क्त न हो इसका ख्याल रखते हुए टेंट लगाकर शराब दुकानें शुरू कर दी है।
Ban on drinking alcohol in marriages
Liquor being sold openly in tents: भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में इन दिनों शराब खरीदने वालों के लिए खास व्यवस्था की गई है। भले ही एक अप्रैल से प्रदेश में नई शराब नीति लागू कर दी गई हो, लेकिन उसके बावजूद जिन शराब ठेकेदारों को पुरानी दुकानें नहीं मिली है, उन्होंने पीनेवालों को कोई दिक्क्त न हो इसका ख्याल रखते हुए टेंट लगाकर शराब दुकाने शुरू कर दी है।
इन इलाकों में शराब बनी मुसीबत
शहर के कई इलाकों में ऐसे नजारे दिखाई दे रहे है जो आम जनता को हैरान कर रहे है। यहां के कोलार, शहपुरा, करौंद इलाको में पुरानी दुकानें न मिलने से शराब ठेकेदारों ने सड़क किनारे टेंट तानकर शराब बेचना शुरू कर दिया है। हैरानी की बात यह है कि आबकारी विभाग इस तमाशे की जानकारी होने के बावजूद आंखे मूंदकर बैठा हुआ है, जबकि टेंट में बिक रही शराब दूसरों के लिए मुसीबत का सबब बन गई है।
चिकिन और अंडे की दुकानें भी खोली गई
Liquor being sold openly in tents: कोलार के नयापुरा में टेंट में चल रही शराब दूकान के साथ ही चिकिन और अंडे की दुकानें भी खुल गई है, यह मेन रोड से 50 फीट दूर भी नहीं है। इस दुकान के पास ही खाने-पीने की दुकानें हैं, जो अहाते में बदल गई है। इनमें ही शराबी बैठकर शराब पी रहे हैं। पहले जहां ये दुकान थी, वही पर अहाता भी था, जो बंद कर दिया गया। इस कारण अब लोग दुकान के पास ही खुले और होटल-रेस्टोरेंट में बैठकर शराब पी रहे हैं।
IBC 24 संवाददाता हरप्रीत कौर

Facebook



