हैंडपंप से पानी की जगह निकली शराब, देखकर दंग रह गए पुलिसकर्मी
Liquor instead of water from hand pump : हैंडपंप से पानी की जगह निकली शराब, देखकर दंग रह गए पुलिसकर्मी
गुना। Liquor instead of water from hand pump : मध्यप्रदेश के गुना के भानपुरा में कच्ची और जहरीली अवैध शराब बनाने वाले माफियाओं का बड़ा कारनामा सामने आया है। आप यह तस्वीरें देखकर दंग रह जाएंगे। जहाँ शराब माफियाओं ने जमीन के अंदर टंकीयों को गढ़ाकर जमीन में कच्ची शराब को छुपाकर रखा था। इस कच्ची शराब को निकालने के लिए हेडपंप लगा रखा था। जैसे ही पुलिस ने भानपुरा में कच्ची शराब माफियाओ के ठिकानों पर दबिश दी तो मौके से कच्ची शराब बनाने का छः हजार लीटर लहान जप्त किया। जैसे ही पुलिस ने हैंडपंप चलाया तो उनके होश उड़ गए। जमीन के अंदर टंकियां गाड़ कर उस में अवैध रूप से कच्ची शराब बनाकर छुपाई गई थी। आरोपी माफिया हैंडपंप से कच्ची शराब निकालकर इसकी सप्लाई किया करते थे। देखिए चौका देने वाली यह तस्वीरें गुना जिले के भानपुरा की है।
Read More : Mahakal Lok: PM मोदी क्यों नहीं कर पाएंगे ‘महाकाल’ का जलाभिषेक? सामने आई ये बड़ी वजह
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। अवैध रूप से शराब का कारोबार करने वाले माफियाओ के खिलाफ गुना पुलिस ने यह बड़ी कार्यवाही की है। शराब माफियाओं का कारनामा, पुलिस ने दबीश दी हैंडपंप चलाया तो पानी की जगह शराब निकली। भानपुरा में जमीन के अंदर टिंकियों में छुपाकर हैंडपंप से कच्ची शराब निकालते थे। पुलिस ने अवैध शराब के ठिकानों पर की कार्रवाई, 6000 लीटर लहान जब्त कर लिया है। पुलिस ने कार्रवाई कर 6 लोगों पर केस दर्ज किया।

Facebook



