Lokayukta Police arrested To Patwari take bribe IN Ujjain

लोकायुक्त टीम की बड़ी कार्रवाई, 12 हजार की रिश्वत लेते पटवारी को रंगे हाथ किया गिरफ्तार

Lokayukta Police BIG ACTION: लोकायुक्त पुलिस ने 12 हजार की रिश्वत लेते हुए पटवारी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:59 PM IST, Published Date : July 21, 2022/5:51 pm IST

उज्जैन। Lokayukta Police BIG ACTION: लोकायुक्त पुलिस ने 12 हजार की रिश्वत लेते हुए पटवारी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। उज्जैन लोकायुक्त पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पटवारी नितिन खत्री के निजी कार्यालय पर 12 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथो पकड़ा। लोकायुक्त पुलिस निरीक्षक राजेंद्र वर्मा ने बताया है कि आवेदक रविंद्र देशपांडे की ओर से हमें यह शिकायत मिली थी कि पटवारी की ओर से नामंत्रण और सीमांकन करने के एवज में रुपयों की मांग की जा रही है।

Read more: बुढ़ापे की लाठी बनेगी सरकार की ये योजना, हर महीने मिलेंगे इतने रूपए, ऐसे करें आवेदन 

आवेदन पर कार्रवाई करते हुए आज हमारे ओर से उक्त आरोपी को 12 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। वहीं जानकारी देते हुए आवेदक रविंद्र देशपांडे ने बताया कि जमीन नामंत्रण और सीमांकन को लेकर पटवारी की ओर से काफी समय से परेशान किया जा रहा था। ये  काम करने की एवज में पटवारी नितिन खत्री की ओर से 15 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की गई थी। अभी काम करने को लेकर 12 हजार रुपए में रिश्वत की राशि का तोड़ हुआ, जिसके बाद कार्रवाई की गई।