प्रेमिका के प्यार में प्रेमी करता था ऐसा काम, अब जाना पड़ेगा जेल…
प्रेमिका के प्यार में प्रेमी करता था ऐसा काम, अब जाना पड़ेगा जेल : Lover used to do such work in the love of his girlfriend, now he will have
Actor Harish Pangan passed away
इंदौर । शासकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने इंदौर में 34 साल के फर्जी यात्रा टिकट परीक्षक (टीटीई) को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया। जीआरपी की एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी अपनी प्रेमिका पर पैसे लुटाने के लिए मध्यप्रदेश समेत आठ राज्यों में रेल यात्रियों से ठगी और मोबाइल चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुका है। पुलिस अधीक्षक (जीआरपी) निवेदिता गुप्ता ने संवाददाताओं को बताया कि आरोपी की पहचान पुणे निवासी प्रशांत पंडा (34) के रूप में हुई है और वह केवल 12वीं तक पढ़ा है। उन्होंने बताया कि पंडा रेलवे स्टेशनों में यात्रियों के सामने खुद को टीटीई के तौर पर पेश करता था और उनका रेल टिकट पक्का कराने के नाम पर उनसे उनका मोबाइल फोन एवं नकदी लेकर गायब हो जाता था।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी ने इस तरह की वारदातों को मध्यप्रदेश के साथ ही राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली, तेलंगाना, कर्नाटक और ओडिशा में भी अंजाम दिया है। गुप्ता ने बताया,’पंडा के कब्जे से आठ मोबाइल फोन बरामद हुए हैं और जांच में पता चला है कि उसने कुल 79 मोबाइल फोनों का ब्योरा वर्गीकृत विज्ञापनों की एक वेबसाइट पर ऑनलाइन बिक्री के लिए डाल रखा है।’ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि फर्राटेदार अंग्रेजी बोलने वाला पंडा और उसकी प्रेमिका बेंगलुरु के एक शॉपिंग मॉल में काम करते थे। उन्होंने बताया,’कोविड-19 के प्रकोप के चलते यह शॉपिंग मॉल बंद हो जाने के बाद पंडा ने प्रेमिका संग होटलों में ठहरने के लिए टीटीई बनकर ठगी की वारदातों को अंजाम देना शुरू कर दिया।’
पुलिस अधीक्षक के मुताबिक आरोपी की प्रेमिका जो मोबाइल फोन इस्तेमाल कर रही थी, वह भी चोरी का है। उन्होंने बताया कि इस महिला के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 411 (चुराई गई चीज को बेईमानी से हासिल करना) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है और उसे अभी गिरफ्तार नहीं किया गया है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Facebook



