Lumpy virus infection reached 30 districts of the state, more than

प्रदेश के 30 जिलों में पहुँचा लंपी वायरस का संक्रमण, 12 हजार से ज्यादा पशु बीमारी से ग्रस्त

Lumpy virus infection reached 30 districts of the state, more than 12 thousand animals suffering from disease

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:50 PM IST, Published Date : September 28, 2022/5:11 pm IST

Lumpy virus infection reached 30 districts : भोपाल: मध्य प्रदेश में लगातार बढ़ रहे लंपी वायरस का संक्रमण अब प्रदेश के 30 जिलों में पहुँचा चुका है। लंपी वायरस का बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रशासन की चिंता बढ़ गई है। इसके साथ ही आपको बता दें कि वायरस का संक्रमण 30 जिलों के 3174 गाँव के 12655 पशु लंपी वायरस से संक्रमित हो चुके है। वही बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग लगातार टीका कारण को बढ़ाने का प्रयास कर रही है। साथ ही अब तक 4,44 687 पशुओं का टीकाकरण हो चुका है।

यह भी पढ़े:एक तो सोने सा हुस्न, ऊपर से दिलकश बोल्ड अदाएं, Malaika Arora की ये तस्वीरें देखकर होश खो बैठेंगे आप

इन जिलों में बढ़े लंपी वायरस के संक्रमण

Lumpy virus infection reached 30 districts : मध्य प्रदेश के लगातार बढ़ रहे इस वायरस की चपेट में उज्जैन, नीमच, मंदसौर, इंदौर, खंडवा और बैतूल, आगर मालवा, झाबुआ, धार, बुरहानपुर, आलीराजपुर, खरगौन, बड़वानी, हरदा, भिंड, मुरैना और श्योपुर, ग्वालियर, शिवपुरी, दतिया, अशोक नगर , गुना, नर्मदापुरम, शाजापुर, राजगढ़, नरसिंहुपर और सीहोर आदि जिले आ चुके है। वही लंपी वायरस को लेकर मध्य प्रदेश सरकार हाई अलर्ट पर है। इसके साथ ही वायरस से निपटने के लिए सरकार ने टोल फ्री नंबर जारी किया है। ताकि ज्यादा ज्यादा पशुपलकों तक बचाव के लिए जानकरी दी जा सके।

यह भी पढ़े : शेयर बाजार में लगातार छठे दिन गिरावट, सेंसेक्स 509 अंक और टूटा

रोग के प्रमुख लक्षण

संक्रमित पशु को हल्का बुखार
मुंह से अत्यधिक लार और आंख- नाक से पानी.
लिंफ नोड्स और पैरों में सूजन, दुग्ध उत्पादन में गिरावट.
गर्भित पशुओं में गर्भपात. कभी-कभी पशु की मृत्यु.
पशु के शरीर पर त्वचा में बड़ी संख्या में 02 से 05 सेंटीमीटर आकार की गठानें.