मध्यप्रदेश: दीवार गिरने से एक बच्चे की मौत, दो घायल

मध्यप्रदेश: दीवार गिरने से एक बच्चे की मौत, दो घायल

मध्यप्रदेश: दीवार गिरने से एक बच्चे की मौत, दो घायल
Modified Date: August 24, 2024 / 09:58 pm IST
Published Date: August 24, 2024 9:58 pm IST

शहडोल, 24 अगस्त (भाषा) मध्यप्रदेश में शहडोल जिले के छपरा टोला गांव में शनिवार दोपहर एक घर की दीवार गिरने से पांच वर्षीय एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि दो अन्य बच्चे घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

सीधी थाने के प्रभारी राजकुमार मिश्रा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि छत्तीसगढ़ से कुछ रिश्तेदार स्थानीय निवासी लालजी घासी से मिलने आए थे।

उन्होंने बताया कि रिश्तेदारों में अभिषेक घासी (पांच) भी शामिल था। उनके अनुसार घर की कच्ची दीवार उस समय ढह गई, जब अभिषेक दो अन्य बच्चों के साथ आंगन में खेल रहा था।

 ⁠

मिश्रा ने बताया कि जब तक तीनों बच्चों को मलबे से बाहर निकाला गया तब तक अभिषेक की मौत हो चुकी थी।

उन्होंने बताया कि अन्य दो बच्चे खतरे से बाहर हैं।

भाषा सं दिमो राजकुमार

राजकुमार


लेखक के बारे में