मध्यप्रदेश उपचुनाव: अरुण यादव ने कहा 'पारिवारिक कारणों से दावेदारी वापस ली, नरोत्तम मिश्रा बोले 'इससे समझ लें उपचुनाव के परिणाम' | Madhya Pradesh by-election: Arun Yadav said 'withdrawn candidature due to family reasons, Narottam Mishra said'

मध्यप्रदेश उपचुनाव: अरुण यादव ने कहा ‘पारिवारिक कारणों से दावेदारी वापस ली, नरोत्तम मिश्रा बोले ‘इससे समझ लें उपचुनाव के परिणाम’

मध्यप्रदेश उपचुनाव: अरुण यादव ने कहा 'पारिवारिक कारणों से उम्मीदवारी वापस ली, नरोत्तम मिश्रा बोले 'इससे समझ लें उपचुनाव के परिणाम'

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:55 PM IST, Published Date : October 4, 2021/1:32 am IST

Mp upchunav arun yadav

भोपाल/इंदौर। पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने’ कांग्रेस पार्टी का आभार व्यक्त किया है, उन्होंने कहा कि मैं सोनिया गांधी समेत वरिष्ठ नेताओं का आभार व्यक्त करता हूं, मुझे 4 बार मौका दिया गया, मुझे कई मौके दिए गए, इस उपचुनाव के लिए हम पिछले 6 माह से काम कर रहे हैं, मिशन 2023 का आगाज भी हम यहीं से करेंगे।

ये भी पढ़ें:फ्रांस में कैथोलिक चर्च में बच्चों का यौन उत्पीड़न करने वालों की संख्या 3,000 हो सकती है :आयोग

उन्होंने कहा कि मैने पारिवारिक कारणों से दावेदारी वापस ली है, हमारी कोशिश है कि चारो सीट हम जीतें, खंडवा लोकसभा में जीत दिलाना मेरी जिम्मेदारी है। बता दें कि PCC चीफ कमलनाथ दिल्ली दौरे पर हैं, कमलनाथ उपचुनाव को लेकर दिल्ली में पार्टी हाईकमान से चर्चा करेंगे। पार्टी हाईकमान से चर्चा के बाद नामों पर मुहर लगेगी, कल देर रात तक प्रत्याशी चयन को लेकर चली भोपाल में बैठक थी। पूर्व सीएम वहां पारिवारिक कार्यक्रम में भी शामिल होंगे।

ये भी पढ़ें:Sarkari Naukri: रिसर्च असिस्टेंट के पदों पर निकली भर्ती, ग्रेजुएट्स करें आवेदन, बिना परीक्षा के 97000 तक मिलेगी सैलरी

इधर गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने अरुण यादव के चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा पर कहा कि ‘हमसे रेस लगाने की चुनौती देते हैं, खुद अपनी पार्टी में अढ़ाई घर चलते हैं, किसी के जमीर पर आप चोट करेंगे, तो वो अरुण यादव बनेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हताशा के दौर में है और कार्यकर्ता निराशा के दौर में हैं, इससे ही उपचुनावों के परिणाम अब समझ लें।

ये भी पढ़ें: लीक हुए दस्तावेजों से छुपाई गई वित्तीय जानकारियों का हुआ खुलासा