मप्र: पराली जलाने से लगी आग दो गांवों में फैली, महिला की मौत
मप्र: पराली जलाने से लगी आग दो गांवों में फैली, महिला की मौत
छतरपुर (मप्र), चार मई (भाषा) मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के दो गांवों में खेतों में पराली जलाने की वजह से लगी आग में एक महिला की मौत हो गई और करीब 40 मकान क्षतिग्रस्त हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उनके अनुसार यह घटना शनिवार शाम जिला मुख्यालय से करीब 100 किलोमीटर दूर रामतौरिया ग्राम पंचायत क्षेत्र में हुई।
अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीएम) आयुष जैन ने कहा कि पराली जलाने से लगी आग चुल्ला और माजरा चिरोला गांवों तक फैल गई।
उन्होंने बताया कि माजरा चिरोला में करीब 30 घर और चुल्ला में 10-15 घर प्रभावित हुए।
अधिकारी ने बताया कि गुलाब बाई यादव (65) की मौत जलने के कारण हो गई जबकि दो बच्चे भी घायल हो गए लेकिन अब वे खतरे से बाहर हैं।
एसडीएम ने बताया कि दमकल की तीन गाड़ियों द्वारा चार घंटे के भीतर आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन इलाके में लगी आग के कारण फसलों को भी नुकसान पहुंचा है।
उन्होंने बताया कि नुकसान का सर्वे पूरा कर लिया गया है।
तहसीलदार कपिल शर्मा ने बताया कि तेज हवाओं के कारण आग फैल गई।
एक ग्रामीण राम स्वरूप यादव ने कहा कि फसल कटाई के बाद घरों में रखा गया गेहूं और कृषि उपकरण नष्ट हो गए।
भाषा ब्रजेन्द्र नोमान
नोमान

Facebook



