मप्र : धन के विवाद में पैथोलॉजी लैब संचालक का अपहरण, सहकर्मी गिरफ्तार
मप्र : धन के विवाद में पैथोलॉजी लैब संचालक का अपहरण, सहकर्मी गिरफ्तार
इंदौर (मप्र), 17 दिसंबर (भाषा) पुलिस ने धन के लेन-देन के विवाद में इंदौर के एक पैथोलॉजी लैब संचालक के अपहरण का खुलासा करते हुए बुधवार को उसके एक सहकर्मी को गिरफ्तार किया। पुलिस की एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई।
विज्ञप्ति में बताया गया कि शहर में एक पैथोलॉजी लैब संचालित करने वाले संदीप सिंह को लसूड़िया थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम कार में जबरन बैठाकर अगवा कर लिया गया था।
विज्ञप्ति के मुताबिक, सिंह को आगर-मालवा जिले में जंगल में बनी शासकीय गोशाला के भवन से सकुशल मुक्त कराया गया और उनके एक सहकर्मी सुरेश राठौर को अपहरण के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
विज्ञप्ति में कहा गया कि सिंह और राठौर के बीच धन के लेन-देन को लेकर विवाद है और इस विवाद में पैथोलॉजी लैब संचालक के अपहरण की वारदात को अंजाम दिया गया।
विज्ञप्ति के मुताबिक अपहरण कांड के अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
भाषा हर्ष शफीक
शफीक

Facebook



