मप्र : स्कूल में रद्दी कागजों पर मध्याह्न भोजन परोसने के मामले में प्रभारी प्राचार्य निलंबित
मप्र : स्कूल में रद्दी कागजों पर मध्याह्न भोजन परोसने के मामले में प्रभारी प्राचार्य निलंबित
मैहर, 30 जनवरी (भाषा) मध्यप्रदेश के मैहर जिले में एक स्कूल में गणतंत्र दिवस के अवसर पर बच्चों को रद्दी कागज और किताब के पन्नों पर मध्याह्न भोजन (मिड डे मील) परोसे जाने के मामले में शुक्रवार को प्रभारी प्राचार्य सुशील कुमार त्रिपाठी को निलंबित कर दिया गया। एक आधिकारिक आदेश में यह जानकारी दी गई।
आधिकारिक आदेश के मुताबिक त्रिपाठी को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में संबद्ध किया गया है।
रीवा संभाग के आयुक्त बी एस जामोद की ओर से जारी आदेश में कहा गया, ‘मैहर जिले में शासकीय उच्च विद्यालय भटिगंवा के प्रभारी प्राचार्य सुशील कुमार त्रिपाठी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्कूल में आयोजित विशेष भोज कार्यक्रम में लापरवाही बरतने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।’
यह मामला जिले के भटिगंवा स्थित शासकीय उच्च विद्यालय का है, जहां गणतंत्र दिवस के मौके पर बच्चों को विशेष मध्याह्न भोजन के नाम पर थाली या पत्तल नहीं बल्कि रद्दी कॉपी और किताबों के फटे पन्नों पर हलवा और पूड़ी परोसी गई थी।
इस पूरी घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर आया था। वीडियो में स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता था कि छात्र-छात्राएं स्कूल परिसर में जमीन पर बैठे हैं और उनके सामने न कोई थाली है, न पत्तल।
वीडियो में दिख रहा था कि बच्चों के सामने पुरानी कॉपियों और किताबों के पन्ने फाड़कर बिछाए गए हैं और इन्हीं पर उन्हें हलवा और पूड़ी परोसी गई है तथा बच्चे उसी कागज पर खाना खा रहे हैं।
इसके बाद मैहर की जिलाधिकारी रानी बाटड ने इस घटना का संज्ञान लेकर जांच करने तथा संबंधित लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे।
भाषा
सं, ब्रजेन्द्र रवि कांत

Facebook


