मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,315 नए मामले सामने आये |

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,315 नए मामले सामने आये

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,315 नए मामले सामने आये

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:35 PM IST, Published Date : January 15, 2022/9:17 pm IST

भोपाल, 15 जनवरी (भाषा) मध्य प्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 5,315 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,24,543 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने कहा कि पिछले 24 घंटों में राज्य में किसी भी व्यक्ति की मौत इस महामारी से नहीं हुई। हालांकि राज्य में अब तक कुल 10,543 लोगों की मौत हो चुकी है।

उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के इंदौर में 1343, भोपाल में 986, ग्वालियर में 593 तथा जबलपुर में 316 नए मामले दर्ज किए गए हैं।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में वर्तमान में 25,516 मरीज उपचाराधीन हैं और पिछले 24 घंटों में और 1186 लोगों के स्वस्थ होने से राज्य में इस बीमारी से अब तक 7,88,484 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। शनिवार को संक्रमण की दर 6.6 प्रतिशत रही जबकि एक दिन पहले यह 5.9 थी।

अधिकारी ने बताया कि राज्य में शनिवार को 3,04,119 लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की खुराक दी गई और अब तक कुल 10,72,82,293 खुराक लोगों को दी जा चुकी हैं।

भाषा दिमो देवेंद्र

देवेंद्र

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)