मध्य प्रदेश: रायसेन में स्कूल वैन पलटने से कई बच्चे घायल, एक की हालत गंभीर
मध्य प्रदेश: रायसेन में स्कूल वैन पलटने से कई बच्चे घायल, एक की हालत गंभीर
रायसेन, सात मार्च (भाषा) मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में बृहस्पतिवार को एक स्कूल वैन पलटने से कम से कम एक दर्जन बच्चे घायल हो गये। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
पुलिस उपमंडल अधिकारी आलोक श्रीवास्तव ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि घटना जिला मुख्यालय से लगभग 60 किलोमीटर दूर गैरतगंज इलाके में शाम पांच बजे हुई।
हादसे में छह छात्रों को गंभीर चोटें आईं, जिनमें से एक की हालत गंभीर है।
एसडीओपी ने कहा, ‘6-12 आयु वर्ग के सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मोड़ लेते समय वैन पलट गई। चालक को हिरासत में ले लिया गया है।’
भाषा सं दिमो जोहेब
जोहेब

Facebook



