मप्र : जेल में विचाराधीन कैदी ने की आत्महत्या

मप्र : जेल में विचाराधीन कैदी ने की आत्महत्या

मप्र : जेल में विचाराधीन कैदी ने की आत्महत्या
Modified Date: June 23, 2023 / 09:12 pm IST
Published Date: June 23, 2023 9:12 pm IST

ग्वालियर (मप्र), 23 जून (भाषा) मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले की डबरा उपजेल में एक विचाराधीन कैदी ने कथित तौर पर जेल में चादर से बनाए गए फंदे के जरिये आत्महत्या कर ली। यह जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को दी।

डबरा के अनुविभागीय अधिकारी एसडीओपी विवेक शर्मा ने बताया, ‘‘गुरुवार की रात डबरा उपजेल में बंद एक विचाराधीन कैदी (24) ने जेल परिसर में रोशनदान से बंधे एक चादर से बने फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली।’

उन्होंने कहा कि यह कैदी दुष्कर्म और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत बंद था और डबरा का ही निवासी था।

 ⁠

शर्मा ने बताया कि कैदी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आत्महत्या के मामले की जांच की जा रही है।

भाषा सं रावत रावत संतोष

संतोष


लेखक के बारे में