मप्र: सतना में पूर्व विधायक के घर में युवती ने गोली मारकर आत्महत्या की

मप्र: सतना में पूर्व विधायक के घर में युवती ने गोली मारकर आत्महत्या की

मप्र: सतना में पूर्व विधायक के घर में युवती ने गोली मारकर आत्महत्या की
Modified Date: July 29, 2025 / 10:58 pm IST
Published Date: July 29, 2025 10:58 pm IST

सतना, 29 जुलाई (भाषा) मध्यप्रदेश के सतना में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक नीलांशु चतुर्वेदी के घर पर काम करने वाली एक युवती ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिस पिस्तौल से युवती ने खुद को गोली मारी, उसका लाइसेंस चतुर्वेदी की पत्नी के नाम पर है।

पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने बताया कि मृतका की पहचान सुमन निषाद (24) के रूप में हुई और वह पिछले कई वर्ष से अपनी मां के साथ चतुर्वेदी के चित्रकूट थानाक्षेत्र स्थित घर में काम करती थीं।

उन्होंने बताया कि युवती का विवाह तय हो चुका था और शुरुआती जांच में यह तथ्य सामने आया है कि वह फोन पर किसी से बातें करती थीं, जिसे लेकर उसकी मां उसे डांटती थी।

 ⁠

अधिकारी ने बताया कि युवती के आत्महत्या करने की सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी और फोरेंसिक विभाग की टीम ने घटना स्थल की जांच कर सबूत इकट्ठे किये।

उन्होंने बताया कि चित्रकूट पुलिस मामला दर्ज कर घटना से जुड़े हर पहलू की जांच कर रही है।

भाषा सं ब्रजेन्द्र जितेंद्र

जितेंद्र


लेखक के बारे में