Sanjay Sharma Viral Video: कलेक्टर और वन मंत्री के बीच हुई जोरदार बहस, देखते रह गए लोग, कागज फेंक मंत्री ने कह दी ये बड़ी बात, वायरल हुआ वीडियो
Sanjay Sharma Viral Video: कलेक्टर और वन मंत्री के बीच हुई जोरदार बहस, देखते रह गए लोग, कागज फेंक मंत्री ने कह दी ये बड़ी बात, वायरल हुआ वीडियो
Sanjay Sharma Viral Video/Image Source: IBC24
- कलेक्टर और मंत्री के बीच बहस का VIDEO वायरल
- मंत्री और डीएम की तीखी बहस
- जनता की सुनवाई बनाम अफसरों की मनमानी
राजस्थान: Sanjay Sharma Viral Video: राजस्थान के सीकर से राजनीतिक और प्रशासनिक सियासी बहस तेज़ हो गई है। सीकर में वन मंत्री संजय शर्मा का पारा उस समय चढ़ गया जब नगर परिषद के औचक निरीक्षण के दौरान उन्हें प्रशासनिक व्यवस्थाओं में कमियाँ दिखाई दीं।
वन मंत्री ने कलेक्टर को दो-टूक चेतावनी दी (Sikar Minister Sanjay Sharma Controversy)
Sanjay Sharma Viral Video: मंत्री संजय शर्मा ने जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा को सार्वजनिक रूप से फटकार लगाते हुए कहा की मैं जनता से सीधी सुनवाई कर रहा हूँ आपको क्या समस्या है। उनके इस तेवर ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को असहज कर दिया। मंत्री ने आरोप लगाया कि जिला प्रशासन चोरों को संरक्षण दे रहा है और ऐसे लोगों को खुली छूट देकर राजस्व का नुकसान करवा रहा है। उनका कहना था कि प्रशासनिक लापरवाही सीधे जनता को प्रभावित कर रही है।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और जनता और राजनीतिक वर्ग दोनों के बीच चर्चा का विषय बन गया है। सवाल उठता है कि क्या मंत्रियों का यह सख्त तेवर सिस्टम सुधार पाएगा या यह सिर्फ़ प्रशासन और सत्ता के बीच टकराव को और बढ़ाएगा।

Facebook



