महाजन कांग्रेस नेताओं पर बरसीं और कहा, गलती से सबक ना लेने वाले बच्चे पर मां का हाथ भी उठ सकता है

महाजन कांग्रेस नेताओं पर बरसीं और कहा, गलती से सबक ना लेने वाले बच्चे पर मां का हाथ भी उठ सकता है

महाजन कांग्रेस नेताओं पर बरसीं और कहा, गलती से सबक ना लेने वाले बच्चे पर मां का हाथ भी उठ सकता है
Modified Date: September 1, 2025 / 08:07 pm IST
Published Date: September 1, 2025 8:07 pm IST

इंदौर (मध्यप्रदेश), एक सितंबर (भाषा) महिलाओं के खिलाफ कथित अपमानजनक बयानबाजी को लेकर कांग्रेस नेताओं पर बरसते हुए लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने सोमवार को चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अपनी मां के समझाए जाने के बावजूद गलती से सबक नहीं लेने वाले बच्चे पर उसकी मां का हाथ भी उठ सकता है।

उन्होंने बिहार में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व उनकी दिवंगत मां के लिए कहे गए ‘अपशब्दों’ और मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी की कथित तौर पर महिलाविरोधी बयानबाजी का हवाला देते हुए यह बात कही।

महाजन अपने गृह नगर इंदौर के कांग्रेस कार्यालय के सामने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के महिला मोर्चा के विरोध प्रदर्शन को संबोधित कर रही थीं।

 ⁠

वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा,‘‘महिलाओं का अपमान सहन नहीं किया जाएगा। अगर हमारे भाई को मां के नाम से गाली दी जाती है, तो हम सहन नहीं करेंगे।’’

महाजन ने कहा कि कांग्रेस नेताओं को भाजपा से ‘स्वच्छ राजनीति’ करने का सबक सीखना चाहिए।

उन्होंने कहा,‘‘जो बच्चा गलती करके इससे कोई सबक नहीं सीखना चाहता है, उसे सजा, उलाहना और समझ देनी पड़ेगी। अगर इसके बाद भी बच्चा नहीं मानेगा, तो उसे लाइन पर लाने के लिए उस पर मां का हाथ भी उठ सकता है।’’

महाजन ने कहा कि अगर महिलाओं के अपमान पर ‘मातृ शक्ति’ गुस्से में आपे से बाहर हो जाएगी, तो उसे संभालना मुश्किल हो जाएगा।

उन्होंने कहा,‘‘हमें इस समाज से लेकर नेताओं की भाषा तक सुधारना आता है। अब हमें यह आपको (कांग्रेस नेताओं) सिखाना और दिखाना पड़ेगा।’’

मंच पर मौजूद महाजन ने अपने एक हाथ को थप्पड़ मारने जैसी मुद्रा में हिलाते कहा,‘‘अपनी भाषा में सुधार करो, नहीं तो हम तुम्हें सुधारेंगे।’’

लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष ने कहा,'(लोकतंत्र में) विपक्ष को भी मजबूत होना चाहिए, मगर आप भाषा की मर्यादा का उल्लंघन नहीं कर सकते और नारी के सम्मान को ठेस नहीं प़हुंचा सकते।’’

उन्होंने मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के हाल के एक विवादास्पद बयान का हवाला देते हुए कहा कि वह अपने राज्य की महिलाओं को ‘शराबी’ बोल रहे हैं।

महाजन ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के भाजपा के खिलाफ ‘वोट चोरी’ के आरोप को लेकर भी विपक्षी दल पर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि देश में कांग्रेस के राज में खुले आम मतपेटियां लूट ली जाती थीं और फर्जी मतदान किया जाता था। भाषा हर्ष संतोष

संतोष


लेखक के बारे में