Maithili Thakur Latest News: बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेंगी मशहूर लोक गायिका मैथिली ठाकुर? IBC24 पर किया ये बड़ा खुलासा, देखें वीडियो

Maithili Thakur Latest News: बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेंगी मशहूर लोक गायिका मैथिली ठाकुर? IBC24 पर किया ये बड़ा खुलासा, देखें वीडियो

Maithili Thakur Latest News: बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेंगी मशहूर लोक गायिका मैथिली ठाकुर? IBC24 पर किया ये बड़ा खुलासा, देखें वीडियो

Maithili Thakur | Photo Credit: IBC24

Modified Date: October 6, 2025 / 08:13 pm IST
Published Date: October 6, 2025 8:13 pm IST
HIGHLIGHTS
  • मैथिली ठाकुर ने जबलपुर में नर्मदा महोत्सव में दी शानदार प्रस्तुति
  • बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर दिए जवाब से बढ़ीं अटकलें
  • भाजपा नेताओं से मुलाकात के बाद चुनावी चर्चाओं को मिला बल

जबलपुर: Maithili Thakur लोक गायिका के रूप में देश प्रदेश और विदेशों में भी सुर्खियां बटोरने वाली, सुरीली आवाज की मल्लिका मैथिलि ठाकुर किसी परिचय की मोहताज नहीं है। भारत के सभी बड़े इवेंट्स में मैथिली ठाकुर पूरे सम्मान से पहुँचती है और अपनी आवाज की जादू बिखेरती है। मैथिलि ठाकुर का तगड़ा फैंस फॉलोविंग भी है। उसे देखने और सुनने बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ती है। इस बीच आज मैथिलि ठाकुर भेड़ाघाट में आयोजित नर्मदा महोत्सव में अपनी प्रस्तुति देने जबलपुर पहुंची हुई हैं। जहां उन्होंने IBC24 खास बातचीत की।

Maithili Thakur मैथिली ठाकुर ने IBC24 को बताया कि उन्हें मध्यप्रदेश और खासकर संस्कारधानी जबलपुर से खास लगाव है। वहीं हाल ही में बिहार में विधानसभा का चुनाव लड़ने के सवाल पर मैथिली ठाकुर काफी एक्साइटेड होते जवाब दिया। मैथिली ठाकुर ने कहा कि आगे जो भी फैसला होगा वो सबके सामने होगा और अभी तो सिर्फ ये चर्चाएं है जो भी ऑफिशियल अनाउंसमेंट होगा उसका उन्हें भी इंतजार है।

लड़ सकती है विधानसभा चुनाव

दरअसल मीडिया में यह दावा किया जा रहा है कि, एनडीए गठबंधन इस साल के आखिर में प्रस्तावित बिहार विधानसभा के चुनाव में मैथिली ठाकुर पर किस्मत आजमा सकती है। खासकर भाजपा मैथिलि ठाकुर को बिहार के किसी सीट से बतौर उम्मीदवार उतारने की तैयारी में है। हालांकि इसका औपचारिक ऐलान नहीं किया गया है लेकिन मैथिलि ठाकुर ने पिछले दिनों भाजपा नेता विनोद तावड़े और नित्यानंन्द राय से भेंट की थी। इस भेंट-मुलाकात के बाद इन अटकलों को और भी मजबूती मिलने लगी।

 ⁠

इन्हें भी पढ़े:-

Bihar Assembly Election 2025 Date: बिहार में लागू हुई आदर्श आचार संहिता, आज से नहीं होंगे ये काम, सभा करने के लिए नेताओं को लेनी होगी अनुमति 

Bihar Election Date Announcement: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, इस दिन मतदाता करेंगे वोटिंग 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।