Accident at CM Rise School : स्कूल शिक्षा मंत्री के गृह जिले में बड़ा हादसा..! गिरा CM राइज स्कूल का छज्जा, 6 छात्र-छात्राएं घायल
Major accident in the home district of the School Education Minister..! The balcony of CM Rise School collapsed, 6 students injured
Accident at CM Rise School
नरसिंहपुर। Accident at CM Rise School ; मध्यप्रदेश में इस समय कई जिलों में भारी बारिश का दौर देखा जा रहा है। तो वहीं इस बारिश के शासन-प्रशासन के दावों की धज्जियां भी उठती दिखाई दे रही है। नरसिंहपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां गोटेगांव के सीएम राइज स्कूल का छज्जा गिर गया है। इस वीडियो भी सामने आया है।
Accident at CM Rise School : बता दें कि छत का छज्जा गिरने से करीब 6 छात्र छात्राएं घायल हो गई हैं। वहीं 2 छात्रा को इलाज के लिए जिला अस्पताल में रेफर किया गया है। 11वीं कक्षा में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं के ऊपर छज्जा गिरा है। सबसे खास बात ये है कि स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह के गृह जिले में ये स्कूल है।

Facebook



