Guna News: विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चेकिंग के दौरान लाखों के कैश किए जब्त, मामले की जांच में जुटी पुलिस
Guna News: विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चेकिंग के दौरान लाखों के कैश किए जब्त, मामले की जांच में जुटी पुलिस
Cash Seized During Checking
नीरज योगी, गुना:
Cash Seized During Checking: गुना में पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान 3,98,110 रुपए बरामद किए हैं। बता दें सफेद कलर की कार में यह कैश ले जाया जा रहा था। चिंता हरण मंदिर के पास कार चालक से पूछताछ की गई। कार की चेकिंग की दौरान कार से कैश बरामद हुआ। आपको बता दें कि चुनाव आयोग की गाइडलाइंस के अनुसार ₹20,000 से अधिक नगद राशि नहीं ले जा सकते। पुलिस ने फिलहाल कैश बरामद कर मामले को जांच में लिया है। कैंट थाना पुलिस ने यह कार्रवाई की है।
सीसीटीवी कैमरों से रखी जा रही निगरानी
गुना पुलिस एसपी ने बताया कि गुना के चारों तरफ सीमाओं पर चेकिंग पॉइंट से लगा दिए गए हैं। चुनाव आयोग की गाइडलाइंस के अनुसार पुलिस चारों तरफ चेकिंग कर रही है। शहर में किसी भी तरह की अप्रिय घटना घटित ना हो इसके लिए पुलिस सीसीटीवी कैमरों की मदद से भी निगरानी कर रही है।
Cash Seized During Checking: शहर की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। इसी के तहत पुलिस को रात्रि के दौरान सूचना मिली थी। संदिग्ध कैश बरामद होने पर फिलहाल पुलिस की जांच जारी है। नगद कैश कहां से और क्यों ले जा रहा था। इसकी जांच अभी जारी है। गुना के कैंट थाना क्षेत्र का यह पूरा मामला है।

Facebook



