एक ही बाइक पर सवार थे 4 युवक, अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, 3 की मौत, 1 घायल
Road Accident: Mandla Road Accident: 4 youths were riding on the same bike, अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, 3 की मौत, 1 घायल
मण्डला। Road Accident: बिछिया थाना के छपरातला गांव में सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई, जबकि एक जख्मी हो गया। दुर्घटना बाइक के पेड़ से टकराने की वजह से हुई। चोरों युवक एक ही बाइक से छपरातला से सेमरी गांव जा रहे थे।
Read More: ‘बहुत गरीब हैं…पहले से ही दो बेटियां हैं…इसलिए बेच दिया नवजात को’ माता-पिता ने नवजात को बेचा
बताया जा रहा है कि हादसा करीब रात के 3 बजे का है। चारों युवक सेमरी जाने के लिए निकले थे। इसी बीच बाइक अनियंत्रित हो गई और पेड़ से टकरा गयी। टक्कर इतनी जोरदार थी की मौके पर ही 3 बाइक सवारों की मौत हो गयी और एक घायल हुआ।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मृतकों का शव पीएम के लिए भेज आगे की कार्रवाई कर रही है। वहीं, घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया है, जहां उसका उपचार जारी है।

Facebook



