‘बहुत गरीब हैं…पहले से ही दो बेटियां हैं…इसलिए बेच दिया नवजात को’ माता-पिता ने नवजात को बेचा
'बहुत गरीब हैं...पहले से ही दो बेटियां हैं...इसलिए बेच दिया नवजात को'! Guardian Sold New Born Baby due to poverty
new born baby
जाजपुर: Sold New Born Baby ओडिशा के जाजपुर जिले में एक नवजात बच्ची को उसके माता-पिता ने कथित तौर पर गरीबी के कारण बेच दिया था, जिसे बाद में मुक्त करा लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
Read More: ‘मेरे पास बम है’ एयरपोर्ट पर यात्री की बात सुनते ही मचा हड़कंप, जानिए फिर क्या हुआ
Sold New Born Baby उन्होंने कहा कि यह घटना तब सामने आई जब दशरथपुर ब्लॉक के एक बाल विकास परियोजना अधिकारी ने हाल में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि सुरेश दास और उसकी पत्नी ने शिशु को एक निःसंतान दंपति को 7,000 रुपये में बेचा है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार शाम को चंपेईपाल गांव से बच्ची को बरामद किया गया और बाल कल्याण समिति को सौंप दिया गया। उन्होंने कहा कि अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।
हालांकि, माता-पिता ने अपनी बेटी को बेचने से इनकार किया है। दास ने दावा किया, ‘‘हम बहुत गरीब हैं और पहले से ही दो बेटियां हैं… इसलिए, हमने अपने एक रिश्तेदार को नवजात को देने का फैसला किया।’’

Facebook



