इस फेक ‘IPS’ के निशाने में रहती थीं लड़कियां, नौकरी के नाम पर फर्जी भर्ती! फिर शुरू होता शोषण का खेल

पुलिस की वर्दी में अपनी फर्जी फोटो वहाट्सप्प से भेजी जिससे तीनों युवतियाँ युवक के झांसे में आ गई....जिसके बाद उसने उन्हें वाट्सप के जरिए 10वीं- 12वीं के कुछ सवालो को भेजकर पेपर दिलवाया था...और उनका सिलेक्शन कर ट्रेनिंग के नाम पर दिल्ली ले जाने की फिराक में था।

इस फेक ‘IPS’ के निशाने में रहती थीं लड़कियां, नौकरी के नाम पर फर्जी भर्ती! फिर शुरू होता शोषण का खेल
Modified Date: March 5, 2023 / 12:02 am IST
Published Date: March 5, 2023 12:02 am IST

Girls used to be the target of this fake ‘IPS’

मंडला। पुलिस ने आईपीएस अधिकारी बनकर नौकरी का झांसा दे रहे युवक को मोहगांव के सिलघिटी ग्राम से और उसके दो सहयोगियों को नागपुर से गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी.घुघरी विकासखंड के सिलघिटी ग्राम के ही रहने वाले बताए जा रहे हैं। पुलिस ने आरोपियो के पास से बैंक एकाउंट, जरूरी दस्तावेज सहित मोबाइल बरामद किया है। पकड़ा गया आरोपी आईपीएस बनकर लड़कियों को टारगेट करता था।

दरअसल आरोपी ने अपना नाम बदलकर एक आईपीएस अधिकारी मनीष परतेती बताकर युवतियों को पुलिस में नौकरी का झांसा दिया…. उसने भर्ती के फर्जी दस्तावेज और पुलिस की वर्दी में अपनी फर्जी फोटो वहाट्सप्प से भेजी जिससे तीनों युवतियाँ युवक के झांसे में आ गई….जिसके बाद उसने उन्हें वाट्सप के जरिए 10वीं- 12वीं के कुछ सवालो को भेजकर पेपर दिलवाया था…और उनका सिलेक्शन कर ट्रेनिंग के नाम पर दिल्ली ले जाने की फिराक में था।

जहां उनसे घरेलू काम से लेकर कई प्रकार के काम में लगाकर शोषण किया जाता है। इसके बदले में आरोपियों को भारी भरकम रकम भी मिल जाती है…. मगर एक स्कूल संचालिका की जागरूकता से न केवल युवतियों की रक्षा हुई बल्कि आरोपी युवक और उसके दो साथी पुलिस की गिरफ्त में पहुंच गए।

 ⁠

read more: एनआईए ने संगठित अपराधों में शामिल गैंगस्टर के खिलाफ आतंक मामले में पांच संपत्तियां कुर्क कीं

read more”  न्यायालय ने केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण के आदेशों से जुड़े मुद्दे को वृहद पीठ के पास भेजा


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com