इस फेक ‘IPS’ के निशाने में रहती थीं लड़कियां, नौकरी के नाम पर फर्जी भर्ती! फिर शुरू होता शोषण का खेल
पुलिस की वर्दी में अपनी फर्जी फोटो वहाट्सप्प से भेजी जिससे तीनों युवतियाँ युवक के झांसे में आ गई....जिसके बाद उसने उन्हें वाट्सप के जरिए 10वीं- 12वीं के कुछ सवालो को भेजकर पेपर दिलवाया था...और उनका सिलेक्शन कर ट्रेनिंग के नाम पर दिल्ली ले जाने की फिराक में था।
Girls used to be the target of this fake ‘IPS’
मंडला। पुलिस ने आईपीएस अधिकारी बनकर नौकरी का झांसा दे रहे युवक को मोहगांव के सिलघिटी ग्राम से और उसके दो सहयोगियों को नागपुर से गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी.घुघरी विकासखंड के सिलघिटी ग्राम के ही रहने वाले बताए जा रहे हैं। पुलिस ने आरोपियो के पास से बैंक एकाउंट, जरूरी दस्तावेज सहित मोबाइल बरामद किया है। पकड़ा गया आरोपी आईपीएस बनकर लड़कियों को टारगेट करता था।
दरअसल आरोपी ने अपना नाम बदलकर एक आईपीएस अधिकारी मनीष परतेती बताकर युवतियों को पुलिस में नौकरी का झांसा दिया…. उसने भर्ती के फर्जी दस्तावेज और पुलिस की वर्दी में अपनी फर्जी फोटो वहाट्सप्प से भेजी जिससे तीनों युवतियाँ युवक के झांसे में आ गई….जिसके बाद उसने उन्हें वाट्सप के जरिए 10वीं- 12वीं के कुछ सवालो को भेजकर पेपर दिलवाया था…और उनका सिलेक्शन कर ट्रेनिंग के नाम पर दिल्ली ले जाने की फिराक में था।
जहां उनसे घरेलू काम से लेकर कई प्रकार के काम में लगाकर शोषण किया जाता है। इसके बदले में आरोपियों को भारी भरकम रकम भी मिल जाती है…. मगर एक स्कूल संचालिका की जागरूकता से न केवल युवतियों की रक्षा हुई बल्कि आरोपी युवक और उसके दो साथी पुलिस की गिरफ्त में पहुंच गए।
read more: एनआईए ने संगठित अपराधों में शामिल गैंगस्टर के खिलाफ आतंक मामले में पांच संपत्तियां कुर्क कीं
read more” न्यायालय ने केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण के आदेशों से जुड़े मुद्दे को वृहद पीठ के पास भेजा

Facebook



