Mandla news: भीमा का भड़का गुस्सा..! चाय पोहा खाने गए युवकों पर किया जानलेवा हमला, CCTV में कैद हुई वारदात

भीमा का भड़का गुस्सा..! चाय पोहा खाने गए युवकों पर किया जानलेवा हमला Habitual criminal Bhima along with friends stabbed the young man

Mandla news: भीमा का भड़का गुस्सा..! चाय पोहा खाने गए युवकों पर किया जानलेवा हमला, CCTV में कैद हुई वारदात

Habitual criminal Bhima along with friends stabbed the young man

Modified Date: June 7, 2023 / 06:57 pm IST
Published Date: June 7, 2023 6:54 pm IST

Habitual criminal Bhima along with friends stabbed the young man

मंडला। कोतवाली थाना अंतर्गत मंडला बस स्टैंड के नजदीक राजू टी स्टाल पर चाय पोहा खाने गए दो युवकों के साथ तीन आदतन अपराधियों ने मारपीट की और चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में  एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को इलाज के जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से उसे मेडिकल कॉलेज जबलपुर रेफर कर दिया गया है। वारदात का सीसीटीवी  भी सामने आया है जिसमे वारदात साफ दिखाई दे रही है।

Read More: शादीशुदा शख्स को विधवा महिला से हुआ प्यार, लिव-इन रिलेशनशिप में रहने के बाद कर दिया भयानक कांड 

हमलावर का नाम भीमा नंदा बताया गया है जो कि आदतन अपराधी है और इस पर पूर्व में जिलाबदर की कार्रवाई हो चुकी है। चाकूबाजी में घायल युवक का नाम राहुल पटैल निवासी रंगरेज घाट बताया गया है। इस घटना में अर्जुन बरमैया और बीच-बचाव करने आए सौरभ यादव भी घायल हुए हैं।

 ⁠

Read More: पलक झपकते चली गई एक ही परिवार की दो मासूम बच्चियों की जान, गांव में पसरा मातम

घटना को अंजाम देकर अपराधी मौके से भाग निकले। फिलहाल पुलिस द्वारा उनकी तलाश की जा रही है। पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा ने बताया कि बस स्टैंड के नजदीक एक टी स्टाल पर दो पक्षों के बीच लड़ाई हो गई, जिसमें संदीप भीमा नंदा ने राहुल पटेल को चाकू मार कर घायल कर दिया। इसमें दो अन्य युवक घायल हो गए हैं। आरोपी के साथ दो-तीन युवक के शामिल होने की आशंका है, जिनको ढूंढा जा रहा है।  IBC24 चंद्रेश खरे की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

 

 


लेखक के बारे में