Mandla News: ‘BJP की धर्म-जाती की राजनीति लोकतंत्र के लिए बड़ा खतरा..’ MP कांग्रेस सहप्रभारी ने भाजपा पर बोला हमला
'BJP की धर्म-जाती की राजनीति लोकतंत्र के लिए बड़ा खतरा..' MP Congress co-incharge Sanjay Kapoor attacked BJP
Sanjay Kapoor, co-incharge of Madhya Pradesh, attacked the BJP fiercely
मंडला। आज मंडला पहुंचे अखिल भारतीय कांग्रेस के सचिव एवं मध्यप्रदेश के सहप्रभारी संजय कपूर ने बीजेपी पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी अब डूबता जहाज है। यही वजह है की वहां बगावत मची है और नेता पार्टी छोड़कर भाग रहे हैं। संजय ने कहा कि डूबते जहाज में कौन बैठना चाहेगा। हर आदमी नदिया पार करना चाहता है। इसलिए लोग कांग्रेस से जुड़ना चाह रहे है। अब बीजेपी में अच्छे लोगों की जगह नहीं।
Read more: बस में इस बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे बदमाश, हथियारों सहित पकड़ाए
संजय कपूर ने बीजेपी को धर्म और जाति के नाम पर राजनीति करने वाली पार्टी कहा और कहा कि यह लोकतंत्र के लिए खतरा है। संजय ने आरोप लगाया कि भाजपा देशहित की बात नहीं करती, देश की तरक्की की बात नहीं करती, बेरोजगारों को रोजगार दिलाने की बात नहीं करती, मंहगाई घटाने की बात नहीं करती। बीजेपी की धर्म-जाती की राजनीति लोकतंत्र के लिए बड़ा खतरा है, जिससे बीजेपी को बाज आना चाहिए ।

Facebook



