Mandsaur News: छात्रावास से गायब हुईं तीन नाबालिग छात्राएं, CCTV में रेलवे स्टेशन की ओर जाती दिखीं, तलाश में पुलिस की टीम
Mandsaur News: छात्रावास से गायब हुईं तीन नाबालिग छात्राएं, CCTV में रेलवे स्टेशन की ओर जाती दिखीं, तलाश में पुलिस की टीम
Mandsaur News/Image Source: IBC24
- मंदसौर में तीन नाबालिग छात्राएं लापता।
- CCTV में छात्राएं रेलवे स्टेशन जा रही दिखीं।
- पुलिस ने खोज टीम रवाना की।
मंदसौर: Mandsaur News: मंदसौर में छात्रावास से तीन नाबालिग छात्राओं के लापता होने का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।मंदसौर के गरोठ में स्थित विमुक्त बालिका छात्रावास से 16 अगस्त को तीन नाबालिग छात्राएं बिना बताए कही चली गई।
Mandsaur News:पुलिस ने मामले में छात्रावास अधीक्षक की शिकायत पर गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू की है। जांच के दौरान पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले जिसमे तीनों छात्राएं अकेले जाते हुए दिखाई दे रही है। गरोठ थाना प्रभारी का कहना है कि, तीनों छात्राएं रेलवे स्टेशन की तरफ जारी हुई देखी गई है।
Read More : “एक कमरे में थे 1100 वोटर…”, वोटर लिस्ट धांधली पर BJP सांसद का सनसनीखेज खुलासा, वायरल हुआ वीडियो
Mandsaur News: जिनको दस्तयाब करने के लिए टीम भी रवाना कर दी गई है। जल्द ही बालिकाओं को ढूंढकर उनके माता पिता के सुपुर्द किया जाएगा। थाना प्रभारी हरीश मालवीय का कहना है कि तीनों छात्राएं रेलवे स्टेशन की तरफ जारी हुई देखी गई है। जिनको दस्तयाब करने के लिए टीम भी रवाना कर दी गई है। जल्द ही बालिकाओं को ढूंढकर उनके माता पिता के सुपुर्द किया जाएगा।

Facebook



