Mandsaur Onion Price: प्याज की अर्थी सजाई… कफ़न पहनाकर बैंड बाजे के साथ निकाली अंतिम यात्रा, श्मशान घाट में बिलख-बिलखकर रोये किसान, नजारा देख दंग रह गए लोग
Mandsaur Onion Price: प्याज की अर्थी सजाई... कफ़न पहनाकर बैंड बाजे के साथ निकाली अंतिम यात्रा, श्मशान घाट में बिलख-बिलखकर रोये किसान, नजारा देख दंग रह गए लोग
Mandsaur Onion Price/Image Source: IBC24
- प्याज की अर्थी निकाली किसानों ने
- प्याज के कम भाव पर किसानों का प्रदर्शन
- अर्थी सजाकर निकाली अंतिम यात्रा
मंदसौर: Mandsaur Onion Price: किसानों को प्याज के उचित दाम न मिलने से नाराज किसानों ने सोमवार को धमनार में अनोखा प्रदर्शन किया। किसानों ने प्याज की अर्थी सजाकर उसकी अंतिम यात्रा निकाली और बाद में तहसीलदार को ज्ञापन भी सौंपा।
प्याज के कम भाव पर किसानों का अनोखा प्रदर्शन (Mandsaur Onion Protest)
मंदसौर के धमनार में प्याज की कम कीमतों से नाराज किसानों ने विरोध का अनोखा तरीका अपनाया। प्याज की अर्थी को बैंड बाजों के साथ श्मशान तक ले जाया गया और वहां मुखाग्नि दी गई। अंतिम यात्रा के दौरान बैंड बाजों पर रघुपति राघव राजा राम का गीत बजाया गया और भगवान से प्याज के भाव बेहतर होने की प्रार्थना की गई। किसान देवीलाल विश्वकर्मा ने कहा कि प्याज का उचित मूल्य नहीं मिलने के कारण आज गांव धमनार में प्याज की शव यात्रा निकाली गई। किसानों की मांग है कि प्याज का मूल्य करीब 6 हजार रुपये प्रति क्विंटल हो ताकि उन्हें लाभ मिल सके।
प्याज की अर्थी निकाल कर जताया गुस्सा (Onion Price Hike Demand Mandsaur)
Mandsaur Onion Price: किसान बद्री लाल धाकड़ ने बताया कि पिछले साल प्याज 25 से 30 रुपये प्रति किलो बिक रही थी, जबकि इस साल केवल 1-2 रुपये प्रति किलो बिक रही है। स्थिति ऐसी है कि किसानों को मजबूरन फसल पर रोटावेटर चलाना पड़ रहा है ताकि अगले साल समय पर बुवाई हो सके। उन्होंने कहा कि सरकार को प्याज के दाम बढ़ाने चाहिए, ताकि किसान अपनी मेहनत का उचित मुआवजा पा सकें। तहसीलदार रोहित सिंह राजपूत ने बताया कि किसानों का ज्ञापन जिला कलेक्टर तक भेजा जाएगा, ताकि इसे शासन स्तर पर भी पहुंचाया जा सके।

Facebook



