Jabalpur News: संदिग्ध हालत में हुई विवाहिता की मौत, परिजनों ने ससुराल वालों पर लगाए गंभीर आरोप
Jabalpur News: मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक विवाहिता की संदिग्ध हालतों में मौत हो गई है। युवती के परिजनों ने ससुराल वालों पर लगाए गंभीर आरोप।
Raipur Blue Water/Image Credit: IBC24 File Photo
- जबलपुर में संदिग्ध हालत में हुई विवाहिता की मौत।
- परिजनों ने ससुराल वालों पर लगाए प्रताड़ना और हत्या के आरोप।
- पुलिस ने शुरू की मामले की जांच।
Jabalpur News: जबलपुर: मध्य प्रदेश के जबलपुर से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां एक विवाहिता की संदिग्ध हालतों में मौत हो गई है। इस खबर के सामने आते ही युवती के परिजनों में मताम फैल गया। वहीं युवती के परिजनों ने उसके ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। दूसरी तरफ मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मृतका ने 2024 में की थी लव मैरिज
Jabalpur News: मिली जानकारी के अनुसार, युवती ने जुलाई 2024 में लव मैरिज की थी और अपने ससुराल वालों के साथ रह रही थी। वहीं आज युवती के परिजनों को खबर दी गई कि, युवती ने आत्महत्या कर ली है। युवती के परिजनों ने ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि, उनकी बेटी की हत्या हुई है। परिजनों ने आरोप लगाया है कि, युवती के ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करते थे और उन्होंने हत्या करने के बाद उसका शव फांसी के फंदे से लटका दिया।
पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
Jabalpur News: वहीं, युवती की मौत की सूचना मिलते ही तिलवारा थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि, पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगा कि, विवाहिता ने आत्महत्या की है या फिर उसकी हत्या की गई है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, यह पूरा तिलवारा थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर का है।

Facebook



