Mauganj Mahila Sachiv Video Viral: ’50 जूते गिन दूंगी…’ महिला सचिव ने उप सरपंच को दी धमकी, वायरल हो रहा वीडियो
Mauganj Mahila Sachiv Video Viral: '50 जूते गिन दूंगी...' महिला सचिव ने उप सरपंच को दी धमकी, वायरल हो रहा वीडियो
Mauganj Mahila Sachiv Video Viral। Photo Credit- IBC24
Mauganj Mahila Sachiv Video Viral: मऊगंज। मध्यप्रदेश के मऊगंज से महिला सचिव कविता पांडे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वो उप सरपंच को जूता मारने की बात कह रही हैं। मिली जानकारी के मुताबकि, उप सरपंच ने महिला सचिव पर मस्टर में हस्ताक्षर करने के एवज में 1 हज़ार रुपए मांगने का आरोप लगाया था।
Read more: Postage Stamp of Mata Karma: साहू समाज के लिए बड़ी खुशखबरी.. केंद्र सरकार ने पूरी की दशकों पुरानी ये मांग, सूचना प्रसारण मंत्री ने दी हरी झंडी
यह पूरा मामला मऊगंज के ऊधवपूर्वा गांव का है। बता दें कि, ऊधवपूर्वा पंचायत के उपसरपंच श्रवण कुमार पांडे ने सीएम हेल्पलाइन सहित कई जगह पर पंचायत में हुए भ्रष्टाचार की शिकायत की थी। इसके बाद भरे गांव के सामने महिला सचिव उपसरपंच श्रवण कुमार पांडे को जूता मारने की बात कहती दिख रही हैं।
Read more: Mukesh Chandrakar Murder Case Update: सिर पर 15 फ्रैक्चर, लिवर में 8 गहरी चोट.. बेरहमी से की गई थी पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या, पोस्टमार्टम रिपोर्ट जानकर खौल उठेगा खून
यह वीडियो खुद उपसरपंच श्रवण कुमार पांडे ने अपने मोबाइल से बनाया और इसे वायरल किया है। बता दें कि, वीडियो सामने आने के बाद भी अभी तक महिला सचिव कविता पांडे पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। आप भी देखें वायरल वीडियो..
FAQ:
मऊगंज महिला सचिव विवाद क्या है?
मध्यप्रदेश के मऊगंज में महिला सचिव कविता पांडे का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह उप सरपंच को जूता मारने की बात कह रही हैं। यह घटना उप सरपंच द्वारा महिला सचिव पर मस्टर में हस्ताक्षर के बदले 1,000 रुपये मांगने का आरोप लगाने के बाद सामने आई है।
यह वीडियो क्यों वायरल हो रहा है?
वीडियो में महिला सचिव का उप सरपंच के खिलाफ आक्रामक बयान और धमकी भरा रवैया दिखाई दे रहा है, जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है।
उप सरपंच का क्या आरोप है?
उप सरपंच ने आरोप लगाया है कि महिला सचिव ने मस्टर रोल पर हस्ताक्षर करने के बदले 1,000 रुपये की मांग की थी।

Facebook



