MD Drugs Seized In Ratlam: प्रदेश के इस जिले में 20 करोड़ रुपए ड्रग्स की जब्त, पुलिस ने दो तस्करों को किया गिरफ्तार
MD Drugs Seized In Ratlam: रतलाम और मुंबई पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन में 20 करोड रुपए की एमडी ड्रग्स पकड़ी गई है।
MD Drugs Seized In Ratlam/Image Credit: IBC 24 File Photo
- मध्य प्रदेश के रतलाम में पकड़ाई 20 करोड़ की एमडी ड्रग्स।
- रतलाम और मुंबई पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन में मिली सफलता।
- पुलिस ने दो ड्रग्स तस्करों को किया गिरफ्तार।
MD Drugs Seized In Ratlam: रतलाम: मध्य प्रदेश में ड्रग्स के खिलाफ लगातर कार्रवाई जारी है। रतलाम और मुंबई पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन में 20 करोड रुपए की एमडी ड्रग्स (MD Drugs Seized In Ratlam) पकड़ी गई है। 11 जनवरी को मुंबई पुलिस ने 23 ग्राम एमडी ड्रग्स के साथ एक आरोपी को पकड़ा था। पूछताछ में उसने बताया कि, वह तो सिर्फ ड्रग पेडलर है। इस ड्रग पेडलर की निशानदेही पर मुंबई पुलिस, एमडी ड्रग्स सप्लाई करने वाले मंदसौर के मास्टरमाइंड तक पहुंची थी। इसी मास्टरमाइंड को पकड़ने के लिए मुंबई पुलिस ने मंदसौर में दबिश दी (MD Drugs Seized)। लेकिन तीनों आरोपी मंदसौर से भाग कर रतलाम के जावरा पहुंच गए।
20 करोड़ है जब्त ड्रग्स की कीमत (MD Drugs Seized)
इसके बाद मुंबई और रतलाम पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन चला कर जावरा के हुसैन टेकरी क्षेत्र से दो ड्रग्स तस्करों को 10 किलो एमडी ड्रग्स के साथ पकड़ा है। जबकि मास्टरमाइंड भय्यू लाला मौके से फरार हो गया। पकड़ी गई एमडी ड्रग्स की कीमत 20 करोड रुपए बताई जा रही है। (MD Drugs Seized In Ratlam) मुंबई पुलिस आज दोनों आरोपियों को ट्रांजिट डिमांड पर लेकर मुंबई के लिए रवाना होगी।
जांच में जुटी पुलिस
वहीं रतलाम पुलिस भी मामले की जांच में जुटी है। (Ratlam Crime News) दरअसल इन दिनो ड्रग्स की तस्करी का खेल, सीधे राजस्थान के प्रतापगढ जिले के देवलजी से नीमच, मंदसौर और रतलाम ऐटलेन से सीधे मुंबई की ओर किया जा रहा है। यह तस्करों का सबसे शार्ट और सुरक्षित नेटवर्क बन गया है जिससे ब्रेक करने में पुलिस जुटी हुई है।
इन्हे भी पढ़ें:-
- Samvida Teachers Regularization News: नए साल पर संविदा टीचर्स को किया जाएगा नियमित!.. मिलेगी महंगाई भत्ते, पेंशन की सुविधा!.. पढ़ें शिक्षा मंत्री का बड़ा ऐलान
- Sagar Kinnar Suicide: किन्नर के साथ हर दिन उसका ही गुरु करता था घिनौना काम, आखिरकार तंग आकर उठाया खौफनाक कदम, दरिंदे की करतूत के वीडियो ने सबको हिला कर रख दिया
- Naxalites Surrender News: आख़िरी सांसे गिन रहा लाल आतंक.. फिर 29 नक्सलियों ने डाले हथियार, जानें अब तक कितनों ने की जंगलो से वापसी

Facebook


