छलकने को बेताब बड़ा तालाब, मौसम विभाग ने जताई गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना

MP weather update: छलकने को बेताब बड़ा तालाब, मौसम विभाग ने जताई गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना, लबालब हुए बांध

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:50 PM IST
,
Published Date: July 20, 2022 9:43 am IST
छलकने को बेताब बड़ा तालाब, मौसम विभाग ने जताई गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना

MP weather update: भोपाल।  मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी करते हुए अगले 24 घंटे में रायसेन, शाजापुर, गुना, विदिशा, सीहोर, नीमच, रतलाम, मंदसौर जिलों में भारी बारिश के आसार बताए है।  इसके साथ ही उज्जैन, नर्मदापुरम, भोपाल, इंदौर, चंबल, ग्वालियर संभाग में गरज के साथ बिजली चमकने और बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार लो प्रेशर एरिया पश्चिमी मप्र में ऊपरी हवा के चक्र में बदलाव हुआ है। जिससे कटनी, निवाड़ी, पन्ना, रीवा, सतना, सिंगरौली, टीकमगढ़, उमरिया, भिंड, दतिया, झाबुआ, छतरपुर, डिंडोरी और सीधी में सामान्य से कम बारिश होने के आसार है।  >>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां Click करें*<<

ये भी पढ़ें- क्या सच में प्रेग्नेंट है करीना कपूर? फैंस के सवालों पर आया एक्ट्रेस का जवाब, इंस्टा पोस्ट कर कही ये बात

छलकने को तैयार बड़ा तालाब

MP weather update: मध्य प्रदेश में इस साल का बारिश का कोटा जुलाई में ही पूरा हो गया। जिसके चलते जुलाई में ही कई जिलों में बाढ़ जैसे हालत बन गए है। पिछले साल के मुकाबले इस साल की बात की जाए तो इस साल राजधानी भोपाल में दोगुना बारिश हुई है। राजधानी में अब तक 28.65 इंच बारिश दर्ज की गई है। जिसके चलते अब बड़े तलाबा फुट टैंक लेवल से सिर्फ 0.30 फीट खाली है। पानी से बड़ेतालाब का पेट भर चुका है, और बड़ा तालाब अब कभी भी छलकने को तैयार है। आज की बारिश से राजधानी के भदभदा डेम के गेट खोले जाएंगे। इसके अलावा जबलपुर, नर्मदापुरम और मालवा-निमाड़ में हो रही जोरदार बारिश से नर्मदा, ताप्ती, बेतवा, शिप्रा समेत छोटी नदी-नाले उफान पर हैं।

यलो अलर्ट जारी

MP weather update: मध्य प्रदेश में भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार एमपी के उत्तरी, पूर्वी और दक्षिणी हिस्सों हो बारिश की संभावनाहै। इसके अलावा सागर, चंबल और ग्वालियर संभागों के जिलों में अलर्ट जारी किया है। कटनी, डिंडोरी, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, विदिशा, रायसेन और नर्मदापुरम में भारी बारिश की संभावना जताई है। साथ ही भोपाल संभाग के कई जिलों में भारी बारिशकी संभावना जताई है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें