MP News : पाकिस्तान को नेस्तनाबूद करने करोड़ों मुस्लिम कल पढ़ेंगे नमाज, ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड ने जारी की अपील

पाकिस्तान को नेस्तनाबूद करने करोड़ों मुस्लिम कल पढ़ेंगे नमाज, Millions of Muslims will pray tomorrow to destroy Pakistan

MP News : पाकिस्तान को नेस्तनाबूद करने करोड़ों मुस्लिम कल पढ़ेंगे नमाज, ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड ने जारी की अपील
Modified Date: May 8, 2025 / 08:50 pm IST
Published Date: May 8, 2025 8:50 pm IST

भोपालः पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान तनाव की स्थिति बनी हुई है। भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान को जवाब दिया। अगले दिन यानी बुधवार-गुरुवार की रात पाकिस्तान ने भारत के 15 से ज्यादा सैन्य ठिकानों पर हमला किया। भारत ने रूस से मिले S-400 डिफेंस सिस्टम यानी “सुदर्शन कवच” के जरिए इस हमले को नाकाम कर दिया। इस तनावपूर्ण माहौल के बीच अब कल जुमे की नमाज पढ़ी जाएगी। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में मौजूद हर मस्जिद में जुमे की विशेष नमाज अदा होगी। इस दौरान मुस्लिम समाज के लोग पाकिस्तान को नेस्तानाबूत करने के लिए नमाज पढ़ेंगे। ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड ने इस संबंध में अपील जारी की है।

Read More : जम्मू एयरपोर्ट पर रॉकेट से हमला, सायरन बजने के बाद ब्लैक आउट, धमाके की आवाज भी गूंजी 

बोर्ड के अध्यक्ष क़ाज़ी सैय्यद अनस अली द्वारा हस्ताक्षरित पत्र में लिखा गया है कि “पहलगाम में पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित कायराना हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध शुरू हो चुका है। अब यह समय है कि हम मस्जिदों से भारत की कामयाबी और दुश्मन की शिकस्त के लिए दुआ करें। पत्र में यह भी अपील की गई है कि मस्जिदों में नमाज के बाद भारत की खुशहाली, अमन और स्थायित्व के लिए भी विशेष दुआ मांगी जाए।

 ⁠

Read More : Indian Railway Viral Action: ट्रेन में यात्री संग पैंट्री स्टाफ ने की मारपीट, कैटरर पर रेलवे ने लगाया 5 लाख का जुर्माना, GRP थाने में FIR भी दर्ज 

ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद देशभर में जोश

गौरतलब है कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम स्थित बैसरन घाटी में 26 निर्दोष पर्यटकों की निर्मम हत्या के जवाब में भारत ने 7 मई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर हमला किया। इसमें जैश और लश्कर के 100 से अधिक आतंकियों के मारे जाने की सूचना है।

यह लेटर किया जारी।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।