Indian Railway Viral Action: ट्रेन में यात्री संग पैंट्री स्टाफ ने की मारपीट, कैटरर पर रेलवे ने लगाया 5 लाख का जुर्माना, GRP थाने में FIR भी दर्ज

Indian Railway Viral Action: रेलगाड़ी में एक पैसेंजर की बुरी तरह पिटाई करने वाले गुंडे पैंट्री स्टाफ का मारपीट का वीडियो इंटरनेट पर जोरों-शोरों से वायरल हो रहा था। जिसके चलते अब रेलवे ने उस कैटरिंग कंपनी के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है

  •  
  • Publish Date - May 8, 2025 / 08:12 PM IST,
    Updated On - May 8, 2025 / 08:14 PM IST

Indian Railway Viral Action, image source: railway seva X

HIGHLIGHTS
  • कैटरर पर 5 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया
  • रेलवे ने कैटरिंग कंपनी के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया
  • सोशल मीडिया में रेलवे के खिलाफ सामने आ रही थी नाराजगी

Indian Railway Viral Action: रेलगाड़ी में एक पैसेंजर की बुरी तरह पिटाई करने वाले गुंडे पैंट्री स्टाफ का मारपीट का वीडियो इंटरनेट पर जोरों-शोरों से वायरल हो रहा था। जिसके चलते अब रेलवे ने उस कैटरिंग कंपनी के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है, जिसके अंतर्गत यह पैंट्री स्टाफ काम करता था। लेकिन एफआईआर दर्ज कराने के लिए जगह-जगह जाने को कहा जा रहा था, इसे लेकर सोशल मीडिया में रेलवे के खिलाफ काफी नाराजगी सामने आ रही थी।

इस मामले को लेकर एक स्क्रीन शॉट शेयर करते हुए यूजर Deepika Narayan Bhardwaj ने एक्स पर लिखा है कि ‘इस व्यक्ति को @Mrvishalsharma ट्रेन में पैंट्री स्टाफ द्वारा बुरी तरह पीटा गया, क्योंकि उसने अधिक पैसे लेने की शिकायत दर्ज कराई थी। उसे एफआईआर दर्ज कराने के लिए जगह-जगह जाने को कहा गया। अब एक्स पर भी वे सिर्फ जिम्मेदारी दूसरे पर डाल रहे हैं वाह @RailwaySeva, @RailMinIndia, @RailwayNorthern

इस पर रिप्लाई करते हुए @RailwaySeva से कहा गया कि ‘मामले को पूरी गंभीरता से लिया जा रहा है। कैटरर पर 5 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। जीआरपी कठुआ ने एफआईआर दर्ज कर ली है। मामले पर कड़ी नजर रखी जा रही है। जांच के नतीजों के आधार पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।’

कंपनी के खिलाफ एक्शन लेने की मांग

आपको बता दें कि 7 मई को एक हेमकुंत एक्सप्रेस में सफर करने वाले एक पैसेंजर ने वीडियो शेयर किया था। जिसमें वह पहले तो ओवरचार्जिंग को लेकर शिकायत दर्ज कराता है। जिसके बाद रात के अंधेरे में 4 से 5 पैंट्री बाय आ जाते हैं और उसकी धुनाई चालू कर देते हैं। पैंट्री वाले उस पैसेंजर को इतना मारते है कि उसके खून तक आ जाता है। साथ ही, वह उसके कपड़े भी फाड़ देते हैं। बंदे ने वायरल वीडियो में पूरा नजारा दिखाया था। जिसके बाद हर कोई आक्रोशित था, लोग रेलवे से ऐसे गुंडे वाली कंपनी के खिलाफ एक्शन लेने की मांग कर रहे थे।

read more:  बिल गेट्स करीब 107 अरब डॉलर की संपत्ति गेट्स फाउंडेशन को दान करेंगे

read more:  जीएसटी अधिकारियों ने सीए की 7.85 करोड़ रुपये की आईटीसी धोखाधड़ी को पकड़ा

 

यह घटना किस ट्रेन में और कब हुई?

उत्तर: यह घटना 7 मई को हेमकुंट एक्सप्रेस में हुई। एक यात्री ने पैंट्री स्टाफ द्वारा ओवरचार्जिंग की शिकायत की थी, जिसके बाद उस पर हमला कर दिया गया।

क्या वीडियो में मारपीट साफ दिखाई गई थी?

उत्तर: हाँ, वीडियो में स्पष्ट रूप से दिखाया गया कि 4-5 पैंट्री स्टाफ रात के समय यात्री की बुरी तरह पिटाई कर रहे हैं। उसके कपड़े फाड़े गए और खून निकलने तक पीटा गया।

रेलवे ने इस मामले में क्या कार्रवाई की?

उत्तर: रेलवे ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए संबंधित कैटरिंग कंपनी पर ₹5 लाख का जुर्माना लगाया है। साथ ही, कंपनी के खिलाफ आगे की जांच और कार्रवाई जारी है।

क्या एफआईआर दर्ज हुई है और कहां?

उत्तर: हाँ, जीआरपी कठुआ (GRP Kathua) में इस मामले की एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस जांच शुरू कर चुकी है।