Indian Railway Viral Action, image source: railway seva X
Indian Railway Viral Action: रेलगाड़ी में एक पैसेंजर की बुरी तरह पिटाई करने वाले गुंडे पैंट्री स्टाफ का मारपीट का वीडियो इंटरनेट पर जोरों-शोरों से वायरल हो रहा था। जिसके चलते अब रेलवे ने उस कैटरिंग कंपनी के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है, जिसके अंतर्गत यह पैंट्री स्टाफ काम करता था। लेकिन एफआईआर दर्ज कराने के लिए जगह-जगह जाने को कहा जा रहा था, इसे लेकर सोशल मीडिया में रेलवे के खिलाफ काफी नाराजगी सामने आ रही थी।
इस मामले को लेकर एक स्क्रीन शॉट शेयर करते हुए यूजर Deepika Narayan Bhardwaj ने एक्स पर लिखा है कि ‘इस व्यक्ति को @Mrvishalsharma ट्रेन में पैंट्री स्टाफ द्वारा बुरी तरह पीटा गया, क्योंकि उसने अधिक पैसे लेने की शिकायत दर्ज कराई थी। उसे एफआईआर दर्ज कराने के लिए जगह-जगह जाने को कहा गया। अब एक्स पर भी वे सिर्फ जिम्मेदारी दूसरे पर डाल रहे हैं वाह @RailwaySeva, @RailMinIndia, @RailwayNorthern
This guy @Mrvishalsharma_ got badly beaten up by pantry staff in train because he filed a complaint of overcharging
He was asked to go from place to place just to lodge FIR
Now even on X they’re just passing the buck
WAAH @RailwaySeva @RailMinIndia @RailwayNorthern pic.twitter.com/SR4F6OFrFy
— Deepika Narayan Bhardwaj (@DeepikaBhardwaj) May 7, 2025
इस पर रिप्लाई करते हुए @RailwaySeva से कहा गया कि ‘मामले को पूरी गंभीरता से लिया जा रहा है। कैटरर पर 5 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। जीआरपी कठुआ ने एफआईआर दर्ज कर ली है। मामले पर कड़ी नजर रखी जा रही है। जांच के नतीजों के आधार पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।’
The case is being taken with utmost seriousness. A penalty of ₹5 lakh has been imposed on the caterer. An FIR has been lodged by GRP, Kathua. The matter remains under strict watch. Stern action will follow based on the investigation outcome. pic.twitter.com/juwS1eSzTR
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) May 8, 2025
आपको बता दें कि 7 मई को एक हेमकुंत एक्सप्रेस में सफर करने वाले एक पैसेंजर ने वीडियो शेयर किया था। जिसमें वह पहले तो ओवरचार्जिंग को लेकर शिकायत दर्ज कराता है। जिसके बाद रात के अंधेरे में 4 से 5 पैंट्री बाय आ जाते हैं और उसकी धुनाई चालू कर देते हैं। पैंट्री वाले उस पैसेंजर को इतना मारते है कि उसके खून तक आ जाता है। साथ ही, वह उसके कपड़े भी फाड़ देते हैं। बंदे ने वायरल वीडियो में पूरा नजारा दिखाया था। जिसके बाद हर कोई आक्रोशित था, लोग रेलवे से ऐसे गुंडे वाली कंपनी के खिलाफ एक्शन लेने की मांग कर रहे थे।
read more: बिल गेट्स करीब 107 अरब डॉलर की संपत्ति गेट्स फाउंडेशन को दान करेंगे
read more: जीएसटी अधिकारियों ने सीए की 7.85 करोड़ रुपये की आईटीसी धोखाधड़ी को पकड़ा