युवाओं को ’ज्ञान’ देंगे मंत्री अनुराग ठाकुर, युवा महापंचायत कार्यक्रम में होंगे शामिल
MP youth mahapanchayat: युवाओं को ’ज्ञान’ देंगे मंत्री अनुराग ठाकुर, युवा महापंचायत कार्यक्रम में होंगे शामिल
MP youth mahapanchayat
MP youth mahapanchayat: भोपाल। अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की 116वीं जन्म जयंती पर उनके बलिदान को याद करते हुए मध्यप्रदेश सरकार की ओर से राज्य स्तर पर पहली बार दो दिवसीय यूथ महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है। सीएम शिवराज भोपाल के रविन्द्र भवन में आज सुबह 11.30 बजे यूथ महापंचायत का शुभारंभ करेंगे। केंद्रीय खेल एवं युवा मामलों के मंत्री अनुराग ठाकुर और यूएनईपी के पूर्व ईडी ऐरिक सॉल्हिम विशिष्ट अतिथि होंगे। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया इसकी अध्यक्षता करेंगी। यूथ पंचायत आज और कल चलेगी।
ये भी पढ़ें- Train Cancel: कम नहीं हो रही रेलयात्रियों की मुसीबत | SECR ने फिर रद्द की 20 ट्रेनें
इन विषयों पर होगी चर्चा
MP youth mahapanchayat: मध्य प्रदेश में आज से दो दिवसीय राज्य स्तरीय यूथ महापंचायत का आयोजान हने जा रहा है। सीएम शिवराज सिंह यूथ महापंचायत का शुभारंभ करेंगे। यूथ महापंचायत कर बीजेपी युवाओं को साधने की कवायद है। महापंचायत में स्टार्टअप, मेरा मप्र, मेरा गौरव, युवा और सामाजिक विकास जैसे विषयों पर चर्चा होगी।
ये भी पढ़ें- सरकारी नौकरी : इस विभाग में निकली बंपर वैकेंसी, जानिए लास्ट डेट, 12वीं पास करें अप्लाई
दूसरे सत्र के मुख्य वक्ता
MP youth mahapanchayat: यूथ महापंचायत के दूसरे सत्र में “यूथ एनबलिंग नेक्स्ट जेन स्टार्टअप्स : थिंकिंग बियॉन्ड कन्वेंशन” विषय पर होगी। जिसमें एमबीए चाय वाला के संस्थापक प्रफुल्ल बिल्लोरे मुख्य वक्ता होंगे। पैनलिस्ट के तौर पर एआईसी-आरएनटीयू फाउंडेशन के सीईओ रोनाल्ड फर्नाडीस, कबाड़ी वाला के संस्थापक अनुराग असाटी, खाडिगी के संस्थापक उमंग श्रीधर होंगे। एमपी स्टार्टअप्स सेंटर के प्रमुख अभिषेक बार्डिया सत्र के मॉडरेटर होंगे। शाम को अहान शिक्षा संस्कृति समिति की ओर से चंद्रशेखर आजाद के जीवन पर नाटक की प्रस्तुति और लोक नृत्य का कार्यक्रम होगा। यूथ महापंचायत के दूसरे दिन 4 सत्र होगे।
ये भी पढ़ें- Madhya Pradesh-Chhattisgarh Corona Update: MP में 24 घंटे में 219 कोरोना मरीज, वहीं CG में 627
युवाओं का समाज में विकास पर होगी चर्चा
MP youth mahapanchayat: युवाओं का समाज में विकास पर आधारित सत्र में वरिष्ठ पत्रकार सौरभ द्विवेदी यूथ फॉर सोशल कौस चैनेलाइजिंग यूथ स्पिरिट फॉर सोशल डेव्हलपमेन्ट विषय के मुख्य वक्ता होंगे। इस सत्र के पैनलिस्ट पूनम कौर, एनवायकेएस ईडी लेफ्टिनेंट कर्नल अरुण कुमार सिंह, सुश्री नेलिसवा नकाना और ब्रिगेडियर एचएस संधू होंगे।

Facebook



