Mhow Latest Update: महू की घटना पर मंत्री विश्वास सारंग का बड़ा बयान, कहा- ‘दोषियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई’
Mhow Latest Update: महू की घटना पर मंत्री विश्वास सारंग का बड़ा बयान, कहा- 'दोषियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई' |
Mhow Latest Update | Source : IBC24 File Photo
- चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के बाद महू के पांच क्षेत्रों में सांप्रदायिक तनाव उत्पन्न हो गया।
- घटना में पुलिस ने अभी तक 17 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की है।
- मामले में गिरफ्तारियां हुई है, दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
महू। Mhow Latest Update: चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के बाद महू के पांच क्षेत्रों में सांप्रदायिक तनाव उत्पन्न हो गया। इस दौरान असामाजिक तत्वों ने कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया, जिससे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए कड़े कदम उठाए और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। इस घटना में पुलिस ने अभी तक 17 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की है। वहीं 12 लोगों की अभी तक पुलिस ने गिरफ्तारी की है। पुलिस वीडियो फुटेज के आधार पर उपद्रवियों की पहचान कर रही है।
महू घटना मंत्री विश्वास सारंग का बयान
भारत की जीत के जश्न के दौरान हुई महू की घटना पर मंत्री विश्वास सारंग का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार का वर्ग अगर इस तरह की घटना को अंजाम देता है तो यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मामले में गिरफ्तारियां हुई है, दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। ऐसा उदाहरण पेश किया जायेगा, जिससे भविष्य में कोई इस प्रकार की घटना करने की हिम्मत भी ना करें। कांग्रेस के भाजपा सरकार में दंगे भड़काने के आरोप पर मंत्री सारंग ने कहा कि कांग्रेस खुद दंगे भड़काने वालों को संरक्षण देती है। इस मामले में भी दोषी कांग्रेस से जुड़े लोग ही मिलेंगे।
बजट सत्र की अवधि बढ़ाने पर मंत्री सारंग का बयान
वहीं बजट सत्र की अवधि बढ़ाने को लेकर कांग्रेस के बयान पर मंत्री सारंग कहा कि कांग्रेस जितने दिन सत्र चल रहा है पहले उसमें अपनी उपस्थिति दर्ज करें, बाहर विरोध प्रदर्शन करने से सदन की गरिमा कम होती है। कांग्रेस जितने दिन सत्र चल रहा है उसे ठीक ढंग से चलने दें, और पूरी बहस में हिस्सा लें। भाजपा सरकार विधानसभा सत्र के सकारात्मक उपयोग के पक्ष में हैं।

Facebook



