IBC24 की खबर का असर…! महिला पत्रकार से की थी बदसलूकी, दोषी पुलिसकर्मियों को किया होमगार्ड मुख्यालय अटैच

Misbehave with female reporter in Tincha Fall Update: दोषी पुलिसकर्मियों को होमगार्ड मुख्यालय अटैच किया है।

IBC24 की खबर का असर…! महिला पत्रकार से की थी बदसलूकी, दोषी पुलिसकर्मियों को किया होमगार्ड मुख्यालय अटैच

Misbehave with female reporter in Tincha Fall Update

Modified Date: July 23, 2023 / 04:36 pm IST
Published Date: July 23, 2023 4:35 pm IST

Misbehave with female reporter in Tincha Fall Update : इंदौर। आईबीसी24 की खबर का बड़ा असर हुआ है। महिला पत्रकार निहारिका शर्मा के साथ बदसलूकी करने के बाद दोषी पुलिसकर्मियों को होमगार्ड मुख्यालय अटैच किया है। तिंचा फाल से पुलिसकर्मियों की ड्यूटी हटाई गई है। चारों पुलिसकर्मी जांच होने तक ड्यूटी नहीं करेंगे। एएसपी ने चारों पुलिसकर्मियों को महू अस्पताल लेकर पहुंचे है। मेडिकल जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- सुरक्षाकर्मीं ने IBC24 की रिपोर्टर पर उठाया हाथ, तिंछा फॉल पर मीडियाकर्मी के साथ हुई बदसलूकी

Misbehave with female reporter in Tincha Fall Update : दरअसल, IBC24 न्यूज चैनल की टीम तिंछा फॉल पर जन जागरूकता अभियान चलाने पहुंची थी। इस दौरान एक शेड के नीचे सुरक्षाकर्मी अपनी ड्यूटी छोड़ नशाखोरी कर आराम फरमा रहे थे। जैसे ही टीम ने उनके पास जाने की कोशिश की तो मीडियो को देख सुरक्षाकर्मी पहले तो घबरा गए और बहस करने के बाद बदतमीजी पर उतर आए। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि सुरक्षाकर्मी डीके संधवानी ने महिला पत्रकार निहारिका शर्मा के साथ बदसलूखी की फिर हाथ उठा दिया।

 ⁠

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years