Cough Syrup Death Case: “गलत दवा बनाने वालों के लिए प्रदेश में कोई जगह नहीं”, छिंदवाड़ा कफ सिरप कांड पर विधायक रामेश्वर शर्मा का बड़ा बयान
Cough Syrup Death Case: छिंदवाड़ा में हुए कफ सिरप कांड पर भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा का बड़ा बयान सामने आया है।
Cough Syrup Death Case/Image Credit: IBC24 File Photo
- छिंदवाड़ा में कफ सिरप से हुई बच्चों की मौत के मामले पर सियासी हलचल तेज़ है।
- भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा का बड़ा बयान सामने आया है।
- रामेश्वर शर्मा ने कहा “हमने कठोर कार्रवाई की है।
Cough Syrup Death Case: भोपाल: छिंदवाड़ा में कफ सिरप से हुई बच्चों की मौत के मामले पर सियासी हलचल तेज़ है। इसी बीच छिंदवाड़ा में हुए कफ सिरप कांड पर भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा का बड़ा बयान सामने आया है। विधायक रामेश्वर शर्मा ने सरकार की ओर से सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि, मध्य प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लिया है। रामेश्वर शर्मा ने कहा “हमने कठोर कार्रवाई की है। कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। कुछ अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ भी लापरवाही की एफआईआर की गई है।”
सभी दवा कंपनियों को सरकार ने दी चेतावनी
Cough Syrup Death Case: उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने सभी दवा कंपनियों को चेतावनी दी है कि वे अपनी दवाओं का पूरा परीक्षण करवाएं। विधायक शर्मा ने सख्त लहजे में कहा कि, “दवा मनुष्य को बचाने के लिए होती है, प्राण लेने के लिए नहीं। जो भी कंपनी गलत दवा बना रही है, वह कान खोलकर सुन ले प्रदेश में ऐसी दवा का कोई स्थान नहीं है।”
दोषी कंपनियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई
Cough Syrup Death Case: विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि सरकार तत्काल जांच कर रही है और दोषी कंपनियों के खिलाफ एफआईआर के साथ सख्त कार्रवाई भी की जाएगी। उन्होंने आश्वस्त किया क, “प्रदेश के नागरिकों की सुरक्षा के लिए हम वचनबद्ध हैं। जो भी आरोपी हैं, उन्हें किसी भी हाल में छोड़ा नहीं जाएगा।”

Facebook



