Vijayraghavgarh MLA Sanjay Pathak Assembly Election 2023
Vijayraghavgarh MLA Sanjay Pathak Assembly Election 2023 : कटनी। मध्यप्रदेश के जिला कटनी के विजयराघवगढ़ विधानसभा से विधायक संजय पाठक ने जनता के आदेश पर ही चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है। इसके लिए वह 21 अगस्त से 25 अगस्त तक वोटिंग करा रहे है,मध्य प्रदेश के विजयराघवगढ़ विधानसभा क्षेत्र से विधायक संजय पाठक चुनाव लड़ने अनोखे तरीके से जनता से आदेश मांगा है।
Vijayraghavgarh MLA Sanjay Pathak Assembly Election 2023 : विधायक संजय पाठक जनता से वोटिंग करा कर पूछ रहे है कि मैं चुनाव लड़ू या नहीं नहीं। पाठक का कहना है कि 50 प्रतिशत कम वोट मिले तो चुनाव नहीं लड़ूगा। कटनी के विजयराघवगढ़ विधानसभा से विधायक संजय पाठक ने जनता के आदेश पर ही चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है। इसके लिए वह 21 अगस्त से 25 अगस्त तक वोटिंग करा रहे है। इसमें मत पेटियों में जनता से वोटिंग कराई जा रही है।
read more ; CSK के इस धाकड़ खिलाड़ी की हुई मुंबई इंडियंस में वापसी, अब होगी चौके-छक्कों की बरसात
कार्यकर्ता मतदान पेटिंया लेकर गांव-गांव और बूथ स्तर तक जाएंगे। पांच दिन तक लोगों से वोटिंग कराई जाएगी। इसके लिए एक मतदान पर्चा छपाया गया। जिसमें लिखा है कि क्या आप अपने संजय सत्येंद्र पाठक को पुन: अपना विधायक बनाना चाहते है। इसमें हां और नहीं के दो विकल्प दिए गए है। जिनमें से एक पर टिक कर पर्चे को मतदान पेटी में डालना है। पेटियों को सील किया गया है। एक व्यक्ति एक ही बार वोट कर सकेंगा। 25 अगस्त को वोटिंग प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही मतगणना की जाएगी।
संजय पाठक ने दावा किया है कि यदि उनको 50 प्रतिशत लोगों के मत नहीं मिले तो वह चुनाव नहीं लड़ेंगे। विधायक संजय पाठक ने बताया पद महत्वपूर्ण नहीं है। पार्टी आलाकमान जिसको चाहे टिकट दे। मुझे स्वीकार है। जनता तय करेगी मेरे भाग्य का फैसला। इन्होंने कहा कि अगर आपको लगे कि मैंने कोई काम नहीं किया तो आप मना कर देना।संजय पाठक ने कहा कि बाबूजी हमेशा से आपके लिए सेवाभाव करते थे। विजयराघवगढ़ मेरा परिवार है। आपकी सेवा हमेशा से करता आया हूं और आगे भी करता रहूंगा। पद महत्वपूर्ण नहीं है। सेवाभाव जरूरी है। बाबूजी से हमने यही विरासत में पाया है।
(कटनी से IBC24 विकास बर्मन की रिपोर्ट)