MP Budget 2025 : मोहन सरकार का बड़ा फैसला, इस वर्ग के इतने छात्रों को पढ़ाई के लिए विदेश भेजेगी सरकार, वित्त मंत्री ने किया ऐलान
वित्त मंत्री बोले- इस बार का बजट जीरो वेस्ट पर बेस्ड, Mohan government's box opened, Finance Minister said- this time's budget is based on zero waste
भोपालः मध्यप्रदेश में आज मोहन सरकार का दूसरा बजट पेश हो रहा है। वित्त मंत्री देवड़ा ने बजट पेश करते हुए कहा कि सरकार का लक्ष्य है विकसित मध्यप्रदेश। इसका अर्थ है कि जनता का जीवन खुशहाल हो। महिलाओं का आत्मगौरव मिले। उन्होंने कहा कि हम जीरो वेस्ट बजट ला रहे हैं। वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा- हमने 2025-26 का बजट जीरो वेस्ट बजटिंग प्रक्रिया से तय किया है।
Read More : MP Budget 2025 Live Updates: बजट GYAN पर आधारित होगा- वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा
इस दौरान वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कई बड़े ऐलान किए। उन्होंने कहा कि सरकार जनजातीय वर्ग के 50 स्टूडेंट्स को पढ़ाई के लिए विदेश भेजेगी। जनजातीय बहुल 11300 से अधिक गांवों का कायाकल्प होगा। 200 करोड़ का बजट रखा गया
। जनजातीय इलाकों में सीएम राइज स्कूल के लिए 1017 करोड़ रुपए का प्रावधन किया गया है।

Facebook



