Mohan Yadav: बीजेपी ने दिया 440 वॉल्ट का झटका..! मोहन यादव को बनाया MP का अगला सीएम, बैठक में नाम का हुए ऐलान
Mohan Yadav next CM of MP: राज्य के मुख्यमंत्री के तौर पर मोहन यादव के नाम पर मुहर लग गई है।Mohan Yadav next CM of MP
Mohan Yadav next CM of MP
Mohan Yadav next CM of MP : भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव संपन्न हो चुके हैं। बीजेपी प्रचंड बहुमत से सरकार बनाने जा रही है लेकिन मतगणना दिन यानि 03 दिसंबर से ही सीएम किसे बनाया जाए इस बात पर सस्पेंस बना हुआ था। सीएम को लेकर लगातार दिल्ली में मंथन और बैठकों का दौर भी चला। हालांकि आज मध्यप्रदेश की प्रजा को अपना मुखिया मिल गया है। शाम 4 बजे भोपाल में विधायक दल की बैठक शुरू हुई जिसमें नए सीएम मोहन यादव का ऐलान हो चुका है। बीजेपी के विधायकों ने सीएम मोहन यादव को चुन लिया है।
Mohan Yadav next CM of MP : राज्य के मुख्यमंत्री के तौर पर मोहन यादव के नाम पर मुहर लग गई है। भाजपा की विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से इनके नाम को मुहर लगी। इससे पहले भाजपा आलाकमान ने मनोहर लाल खट्टर, डॉ. के लक्ष्मण और आशा लकड़ा को पर्यवेक्षक बनाकर सीएम चुनने की जिम्मेदारी सौंपी थी। पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में सोमवार को हुई विधायक दल की बैठक में मोहन यादव के नाम को फाइनल किया गया।
मोहन यादव उज्जैन दक्षिण विधानसभा सीट से विधायक हैं। मध्य प्रदेश में दो उपमुख्यमंत्री भी होंगे। इनके लिए जो दो नाम सामने आ रहे हैं, वे हैं- जगदीश देवड़ा और राजेश शुक्ला। जगदीश देवड़ा मल्हारगढ़ और राजेश शुक्ला बिजावर से विधायक हैं। इसके अलावा स्पीकर पद के लिए नरेंद्र सिंह तोमर के नाम का एलान किया गया है।

Facebook



