Narendra Singh Tomar Can Become Assembly Speaker: नरेंद्र सिंह तोमर बन सकते है विधानसभा अध्यक्ष, डिप्टी सीएम होंगे जगदीश देवड़ा और राजेन्द्र शुक्ल
Narendra Singh Tomar Can Become Assembly Speaker: नरेंद्र सिंह तोमर बन सकते है विधानसभा अध्यक्ष, डिप्टी सीएम होंगे जगदीश देवड़ा और राजेन्द्र शुक्ला
Narendra Singh Tomar can become Assembly Speaker
भोपाल: Narendra Singh Tomar can become Assembly Speaker मध्यप्रदेश से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां मध्यप्रदेश को नए सीएम मिल गए हैं। जानकारी के अनुसार मोहन यादव को मध्यप्रदेश का कमान दिया गया है। भाजपा विधायक दल की बैठक के बाद भाजपा ने उनके नाम पर अंतिम लग गई है। इसके साथ ही जगदीश देवड़ा और राजेन्द्र शुक्ला को डिप्टी सीएम बनाए गए हैं। जिसके बाद अब कयास लगाया जा रहा है कि नरेंद्र सिंह तोमर को विधानसभा अध्यक्ष बनाए जा सकते हैं। नरेंद्र सिंह तोमर के नाम लगातार अटकलें तेज हो गई है।
Narendra Singh Tomar can become Assembly Speaker बता दें कि आज शाम चार बजे से ही बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक के बाद विधायक दल की बैठक हुई। बैठक में भाजपा विधायकों से फीडबैक लेने के लिए केंद्र से भेजा गया पर्यवेक्षक दल पहुंचा हुआ था। बीजेपी ने तीन केंद्रीय पर्यवेक्षक बनाए हैं जो विधायक दल की बैठक लेंगे। नए मुख्यमंत्री के चयन के लिए पार्टी विधायक दल की बैठक से पहले मध्य प्रदेश के लिए भाजपा पर्यवेक्षक, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, भाजपा सांसद के लक्ष्मण और पार्टी नेता आशा लकड़ा भोपाल में पार्टी कार्यालय में पहुंचे थे। इसके साथ ही सीएम शिवराज सिंह, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, नरेंद्र सिंह तोमर और प्रहलाद पटेल भी मौजूद रहे।
बता दें कि मोहन यादव उज्जैन दक्षिण विधानसभा सीट से विधायक हैं। मध्य प्रदेश में दो उपमुख्यमंत्री भी होंगे। इनके लिए जो दो नाम सामने आ रहे हैं, वे हैं- जगदीश देवड़ा और राजेश शुक्ला। जगदीश देवड़ा मल्हारगढ़ और राजेश शुक्ला बिजावर से विधायक हैं। इसके अलावा स्पीकर पद के लिए नरेंद्र सिंह तोमर के नाम का एलान किया गया है।

Facebook



