Morena news: दिल्ली से चेन्नई की ओर जाने वाली इस एक्सप्रेस में मिली बम होने की सूचना, यात्रियों में मचा हडकंप
4 arrested for giving false information about bomb in Garib Rath Express दिल्ली से चेन्नई की ओर जाने वाली इस एक्सप्रेस में मिली बम होने की सूचना
4 arrested for giving false information about bomb in Garib Rath Express
मुरैना। नई दिल्ली से चेन्नई की ओर जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस में बम की सूचना मिलने पर राजस्थान के धौलपुर जिले के रेलवे स्टेशन पर हड़कंप मचा गया। ट्रैन को धौलपुर रेलवे स्टेशन पर रुकवाया गया। बम मिलने की सूचना मिलते ही एडीएम सुदर्शन सिंह तोमर, सीओ सिटी सुरेश सांखला के निर्देश पर भारी स्थानीय पुलिस, रेलवे पुलिस बल और जीआरपी पुलिस रेलवे स्टेशन पहुंचा है।
चेन्नई की ओर जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस में बम की सूचना मिलने के बाद मध्यप्रदेश के मुरैना से डॉग स्कवायड एवं बम निरोधक दस्ता को बुला कर ट्रैन के प्रत्येक बोगी की सघन तलाशी ली गई। ट्रैन में बम की झूंठी सूचना देने वाले एक आरोपी युवक और उसके तीन अन्य साथियो को हिरासत में लिया हैं। करीब चार घंटे की तलाशी के बाद ट्रैन को चैन्नई के लिए रवाना किया गया। ट्रैन में सफर कर रहे यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि, बम की जैसे ही सूचना ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को मिली तो एकदम हड़कंप मच गया।
read more: Morena News: माफियाओं के हौसले बुलंद, कार्रवाई करने पहुंची पुलिस टीम पर की फायरिंग, फिर जो हुआ..
ट्रेन में छोटे-छोटे बच्चे महिलाएं यात्रा कर रहे थे और एक दम हड़कंप मच गया। उन्हें सभी को धौलपुर स्टेशन पर बोगियों से बाहर निकाला गया उसके बाद पूरी ट्रेन की बोगियों की सगन चेकिंग कराई गई। राजस्थान के धौलपुर सहित मुरैना जिले की कई अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। फिलहाल पुलिस ने 4 लोगों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है, लेकिन अभी तक कोई भी साक्ष पुलिस को नहीं मिला है।

Facebook



