GST theft Morena : सरपंच और सचिव ने पंचायत के पैसों का किया बंदरबाट, अब लिया गया बड़ा एक्शन
ग्राम पंचायतों में बढ़ते भ्रष्टाचार पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, सरपंच....GST theft Morena: Major action by the administration on...
GST theft Morena : Image Source-IBC24
मुरैना: GST theft Morena मुरैना जनपद पंचायत के खेड़ामेवदा ग्राम पंचायत में हाल ही में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जिसमें सरपंच और सचिव द्वारा अलग-अलग फर्जी बिल लगाकर भुगतान निकाल लिया गया। यह मामला ग्राम पंचायत स्तर पर बढ़ते भ्रष्टाचार और धोखाधड़ी की ओर इशारा करता है, जहाँ सरपंचों और सचिवों द्वारा कई बार फर्जी बिल और जीएसटी चोरी के मामले सामने आए हैं।
फर्जी बिल और जीएसटी चोरी का मामला
GST theft Morena खेड़ामेवदा ग्राम पंचायत में सचिव ने फर्जी बिल लगाकर बिना जीएसटी भुगतान किए राशि निकाल ली थी। इसके अलावा, जो भुगतान किया गया, उस पर दो प्रतिशत टीडीएस काटकर जमा करना था, लेकिन यह जमा नहीं किया गया, जिससे जीएसटी विभाग ने सचिव को पेनाल्टी का नोटिस जारी किया है। विभाग ने इस मामले में धारा 122 के तहत नोटिस भेजा है।
ग्राम पंचायतों में बढ़ते भ्रष्टाचार पर जिला प्रशासन की कार्रवाई
GST theft Morena मुरैना जिले में पंचायत स्तर पर यह पहला मामला नहीं है, जहां फर्जी बिलों और जीएसटी चोरी की बात सामने आई हो। विभागीय अधिकारियों ने अब जिले और जनपद पंचायत स्तर पर अधिकारियों को प्रतिवेदन भेजने का फैसला किया है, ताकि इस चोरी का बड़े स्तर पर खुलासा किया जा सके। जनपद सीईओ ने भी पुष्टि की है कि जांच के बाद दोषी पाए गए अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Facebook



