Morena News: प्रतिबंध के बाद भी हो रहा रेत का अवैध उत्खनन, ड्रोन कैमरों से की जाएगी अवैध उत्खनन की निगरानी, 17 अस्थाई व 4 स्पेशल पुलिस चेकिंग प्वाइंट भी बनाए गए
Morena News: प्रतिबंध के बाद भी हो रहा रेत का अवैध उत्खनन, ड्रोन कैमरों से की जाएगी अवैध उत्खनन की निगरानी, 17 अस्थाई व 4 स्पेशल पुलिस चेकिंग प्वाइंट भी बनाए गएIllegal sand mining is happening even after the ban in Morena
Illegal sand mining is happening even after the ban in Morena
मुरैना : Illegal sand mining is happening even after the ban in Morena मुरैना जिले के चंबल नदी के राजघाट एवं बरवासिन घाट को नवीन रेत खदान घोषित किया गया है, जल्द ही इन दोनों घाटों से रेत के वैध उत्खनन के लिए नीलामी प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी,आईजी चंबल रेंज सुशांत सक्सेना भी पुलिस फोर्स के साथ बरवासिन घाट पहुंचे और यहां इन्होंने अवैध रेत उत्खनन रोकने के लिए विशेष दिशा-निर्देश भी दिए।
Raipur News:रुक-रुक कर होने वाली बारिश से किसानों को राहत, आसानी से कर सकते हैं बोआई का काम
चंबल नदी में अवैध उत्खनन की शिकायत चंबल आई जी को मिली थी, इसलिए वह पूरे फोर्स के साथ चंबल नदी में पहुंचे, हालांकि अधिकारियों ने दावा किया है कि चंबल नदी से जो घाट एनजीटी ने चिन्हत किए थे उनसे अवैध उत्खनन पूरी तरह से प्रतिबंध हो गया है लेकिन उसके अलावा अगर देखा जाए तो चंबल नदी के कई घाटों से अवैध उत्खनन हो रहा है,जिसमें चंबल नदी में रेत के अवैध उत्खनन व परिवहन को रोकने के लिए विशेष दिशा-निर्देश जारी किए गए है।
Illegal sand mining is happening even after the ban in Morena इस दौरान बताया गया कि चंबल नदी के बरवासिन व राजघाट को रेत खदान घोषित किया गया है,ताकि यहां से रेत का वैध उत्खनन हो और आम जनता को जरूरत के लिए शासन द्वारा निर्धारित दरों पर सस्ती रेत मुहैया कराई जा सके,चंबल नदी से रेत का अवैध उत्खनन व परिवहन रोकने के लिए जिले में 17 अस्थाई व 4 स्पेशल पुलिस चेकिंग प्वाइंट बनाए गए हैं। साथ ही ड्रोन कैमरों से भी अवैध उत्खनन की निगरानी की जा रही है,वहीं अल्लाबेली पुलिस चौकी पर स्थाई रूप से 20 लोगों का पुलिस बल तैनात है। बरवासिन घाट पर रेत के अवैध उत्खनन रोकने के इंतजाम चेक करने के लिए पहुंचे चंबल आईजी सुशांत सक्सेना ने कहा कि जिलेभर में टास्कफोर्स रेत का अवैध उत्खनन व परिवहन रोकने का काम कर रहा है,शहर अथवा जिले में जहां भी रेत की मंडियां लग रही है, वहां सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें

Facebook



