Home » Madhya Pradesh » Love Affair Murder: The girl wanted to marry her boyfriend... but the family members hatched a horrifying conspiracy, shocking revelations were made after the false story
Love Affair Murder: अपने प्रेमी से शादी करना चाहती थी युवती… पर परिजनों ने सच डाली खौफनाक साजिश, झूठी कहानी के बाद हुआ चौंकाने वाला खुलासा
अपने प्रेमी से शादी करना चाहती थी युवती... पर परिजनों ने सच डाली खौफनाक साजिश..Love Affair Murder: The girl wanted to marry her boyfriend
Publish Date - June 18, 2025 / 02:26 PM IST,
Updated On - June 18, 2025 / 02:26 PM IST
Love Affair Murder | Image Source | IBC24
HIGHLIGHTS
मुरैना- युवती की गोली मारकर हत्या मामला
प्रेम प्रसंग के चलते युवती के परिजनों ने ही की हत्या
प्रेमी से शादी करना चाहती थी युवती
मुरैना: Love Affair Murder: जिले में एक युवती की गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। शुरू में जहां यह मामला जमीन विवाद का बताया जा रहा था वहीं अब जांच में सामने आया है कि युवती की हत्या उसके ही परिजनों ने की थी।
Love Affair Murder: मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है। जानकारी के अनुसार युवती किसी युवक से प्रेम करती थी और उससे विवाह करना चाहती थी। लेकिन परिजन इस रिश्ते के खिलाफ थे। कई बार समझाने के बावजूद जब युवती अपने फैसले से पीछे हटने को तैयार नहीं हुई, तो परिजनों ने ही उसे रास्ते से हटाने की खौफनाक साजिश रच डाली। हत्या के बाद परिजनों ने पुलिस को गुमराह करने के लिए जमीन विवाद की कहानी बनाई। उन्होंने चार लोगों पर हत्या का आरोप लगाया और पुलिस को गलत दिशा में जांच करने के लिए मजबूर किया।
Love Affair Murder: हालांकि जब पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों और संदेह के आधार पर गहराई से जांच की और परिजनों से सख्ती से पूछताछ की तब जाकर सच्चाई सामने आई। पूछताछ में परिजनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया और बताया कि उन्होंने ही युवती की हत्या की योजना बनाई और उसे अंजाम दिया। फिलहाल पुलिस ने संबंधित परिजनों को हिरासत में ले लिया है और मामले की गहराई से जांच जारी है।