Love Affair Murder: अपने प्रेमी से शादी करना चाहती थी युवती… पर परिजनों ने सच डाली खौफनाक साजिश, झूठी कहानी के बाद हुआ चौंकाने वाला खुलासा

अपने प्रेमी से शादी करना चाहती थी युवती... पर परिजनों ने सच डाली खौफनाक साजिश..Love Affair Murder: The girl wanted to marry her boyfriend

  •  
  • Publish Date - June 18, 2025 / 02:26 PM IST,
    Updated On - June 18, 2025 / 02:26 PM IST

Love Affair Murder | Image Source | IBC24

HIGHLIGHTS
  • मुरैना- युवती की गोली मारकर हत्या मामला
  • प्रेम प्रसंग के चलते युवती के परिजनों ने ही की हत्या
  • प्रेमी से शादी करना चाहती थी युवती

मुरैना: Love Affair Murder: जिले में एक युवती की गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। शुरू में जहां यह मामला जमीन विवाद का बताया जा रहा था वहीं अब जांच में सामने आया है कि युवती की हत्या उसके ही परिजनों ने की थी।

Read More : Iran-Israel Attack Latest Images: इजरायली स्ट्राइक से तबाह हुए ईरान के कई ठिकाने.. तस्वीरें बयां कर रही है, किस कदर मची है दोनों देशों में ‘तबाही की होड़’..

Love Affair Murder: मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है। जानकारी के अनुसार युवती किसी युवक से प्रेम करती थी और उससे विवाह करना चाहती थी। लेकिन परिजन इस रिश्ते के खिलाफ थे। कई बार समझाने के बावजूद जब युवती अपने फैसले से पीछे हटने को तैयार नहीं हुई, तो परिजनों ने ही उसे रास्ते से हटाने की खौफनाक साजिश रच डाली। हत्या के बाद परिजनों ने पुलिस को गुमराह करने के लिए जमीन विवाद की कहानी बनाई। उन्होंने चार लोगों पर हत्या का आरोप लगाया और पुलिस को गलत दिशा में जांच करने के लिए मजबूर किया।

Read More : Sai Cabinet Big Decisions: छत्तीसगढ़ में शहीद पुलिसकर्मियों के लिए साय सरकार का बड़ा ऐलान.. अनुकम्पा नियुक्ति से जुड़ा है फैसला

Love Affair Murder: हालांकि जब पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों और संदेह के आधार पर गहराई से जांच की और परिजनों से सख्ती से पूछताछ की तब जाकर सच्चाई सामने आई। पूछताछ में परिजनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया और बताया कि उन्होंने ही युवती की हत्या की योजना बनाई और उसे अंजाम दिया। फिलहाल पुलिस ने संबंधित परिजनों को हिरासत में ले लिया है और मामले की गहराई से जांच जारी है।

मुरैना में युवती की हत्या क्यों की गई?

युवती की हत्या प्रेम प्रसंग के कारण की गई, क्योंकि वह एक युवक से विवाह करना चाहती थी लेकिन परिजन इसके खिलाफ थे।

"प्रेम प्रसंग" को लेकर परिजनों ने हत्या की साजिश क्यों रची?

परिजनों को युवती का प्रेम संबंध स्वीकार नहीं था। सामाजिक दबाव और पारिवारिक विरोध के चलते उन्होंने यह खौफनाक कदम उठाया।

क्या शुरुआत में हत्या के पीछे की वजह कुछ और बताई गई थी?

हाँ, परिजनों ने पुलिस को गुमराह करने के लिए इसे जमीन विवाद का रूप देने की कोशिश की थी।

"प्रेम प्रसंग" से जुड़े इस केस में कितने लोगों को गिरफ्तार किया गया है?

फिलहाल युवती के परिजनों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ जारी है।

पुलिस ने सच्चाई का पता कैसे लगाया?

पुलिस ने तकनीकी साक्ष्य (जैसे कॉल डिटेल, मोबाइल लोकेशन) और सख्त पूछताछ के आधार पर सच्चाई उजागर की।