Iran-Israel Attack Latest Images: इजरायली स्ट्राइक से तबाह हुए ईरान के कई ठिकाने.. तस्वीरें बयां कर रही है, किस कदर मची है दोनों देशों में ‘तबाही की होड़’..

ईरान ने इजराइल पर लगभग 400 मिसाइल और सैकड़ों ड्रोन दागकर जवाबी कार्रवाई की है। अब तक इजराइल में 24 लोगों की मौत हुई है।

  •  
  • Publish Date - June 18, 2025 / 12:58 PM IST,
    Updated On - June 18, 2025 / 12:59 PM IST

Iran-Israel Attack Latest Before and after Images || Image- Jake Epstein x files

HIGHLIGHTS
  • तेहरान पर इजराइल के हवाई हमले तेज, परमाणु ठिकानों को बनाया निशाना।
  • ट्रंप ने ईरान से बिना शर्त आत्मसमर्पण की मांग, खामेनेई को दी चेतावनी।
  • ईरान ने इजराइल पर दागीं 400 मिसाइलें, अब तक 24 की मौत।

Iran-Israel Attack Latest Before and after Images: तेहरान: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा ईरान को ‘‘बिना शर्त आत्मसमर्पण’ करने के लिए कहने के एक दिन बाद बुधवार सुबह इजराइल ने ईरान की राजधानी पर हवाई हमले तेज कर दिए।इजराइल ने तेहरान के एक अन्य क्षेत्र पर हमले की चेतावनी जारी की थी, जिसके बाद ये हमले किये गये।

ऐसे में ईरान के कई संवेदनशील ठिकानों अपर किये गए हमले की तस्वीरें सामने आई है जो चौंकाने वाली है। क्षेत्र में अनिश्चितता का माहौल है और इजराइल द्वारा ईरान के सैन्य एवं परमाणु ठिकानों को निशाना बनाकर किये जा रहे हवाई हमलों के छठे दिन तेहरान में रह रहे ज्यातार लोग अपने घरों को छोड़कर चले गए हैं। देखें तस्वीरों में तबाही के मंजर

Before Attack

 

After Attack

अमेरिका ने पश्चिम एशिया में युद्धक विमान भेजे और इस बीच, ट्रंप ने अयातुल्ला अली खामेनेई को चेतावनी दी कि वह जानते है कि ईरान के सर्वोच्च नेता कहां छिपे हैं। ट्रंप ने एक ‘पोस्ट’ में ईरान से ‘‘बिना शर्त आत्मसमर्पण’’ करने का आह्वान किया। ट्रंप ने कहा कि खामेनेई को मारने की उनकी ‘‘कम से कम फिलहाल कोई योजना’’ नहीं है।

Before Attack

After Attack

Iran-Israel Attack Latest Before and after Images: अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) ने मंगलवार को कहा कि उसका मानना ​​है कि ईरान के नतांज संवर्धन स्थल पर इजराइल के हवाई हमलों का वहां के भूमिगत सेंट्रीफ्यूज हॉल पर “प्रत्यक्ष प्रभाव” पड़ा है। यूरेनियम संवर्धन के लिए उपयोग किए जाने वाले सेंट्रीफ्यूज को रखने के वास्ते बनाए गए भूमिगत स्थल को ‘सेंट्रीफ्यूज हॉल’ कहा जाता है। इजराइल का कहना है कि ईरान को परमाणु हथियार बनाने से रोकने के लिए उसका व्यापक हमला जरूरी है।

Before Attack

After Attack

ईरान ने इजराइल पर लगभग 400 मिसाइल और सैकड़ों ड्रोन दागकर जवाबी कार्रवाई की है। अब तक इजराइल में 24 लोगों की मौत हुई है।

Before Attack

 

After Attack

Iran-Israel Attack Latest Before and after Images:

 

 

1. इजराइल ने तेहरान पर हवाई हमला क्यों किया?

👉 इजराइल का दावा है कि ईरान के परमाणु हथियार कार्यक्रम को रोकने के लिए यह हमला जरूरी था। ईरान के नतांज यूरेनियम संवर्धन स्थल समेत कई सैन्य-परमाणु ठिकानों को निशाना बनाया गया।

2. अमेरिका की इस संघर्ष में क्या भूमिका है?

👉 अमेरिका ने ट्रंप के नेतृत्व में ईरान से "बिना शर्त आत्मसमर्पण" की मांग की है। ट्रंप ने खामेनेई को चेतावनी दी और युद्धक विमान पश्चिम एशिया भेजे हैं।

3. ईरान ने इजराइल के हमलों का जवाब कैसे दिया?

👉 ईरान ने करीब 400 मिसाइल और सैकड़ों ड्रोन से जवाबी हमला किया। इजराइल में अब तक 24 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है

शीर्ष 5 समाचार

ताजा खबर