Men seen resting in maternity ward of Jaura district hospital

Morena news: जिला अस्पताल का अजब-गजब नजारा.. प्रसूता वार्ड में ऐसी हरकत करते दिखे पुरूष

Men seen resting in maternity ward of Jaura district hospital जिला अस्पताल का अजब-गजब नजारा.. प्रसूता वार्ड में ऐसी हरकत करते दिखे पुरूष

Edited By :   Modified Date:  June 14, 2023 / 02:37 PM IST, Published Date : June 14, 2023/2:35 pm IST

Men seen resting in maternity ward of Jaura district hospital

मुरैना। जिले की जौरा अस्पताल का एक मामला सामने आया है। आपने अस्पताल के डिलेवरी वार्ड में महिलाओं को ही पलंग पर लेटा देखा होगा, लेकिन इससे अलग नजारा देखना है तो आ जाइए मध्यप्रदेश, जी हां अजब एमपी के गजब अस्पताल में महिला डिलेवरी वार्ड में जहां पुरुषों का आना प्रतिबंधित है, वहां पुरुष भी आराम फरमाते दिखाई दे रहे हैं।

Read More: युवक बना जल्लाद… सनक में आकर बेजुबान के साथ कर दिया ऐसा कांड, सुनकर कांप जाएगी रूह

जानकारी के अनुसार मुरैना जिले की तहसील जौरा में सरकारी अस्पताल का प्रसूता वार्ड, यहाँ पुरुषों की एंट्री पर बैन रहती है यानी अटेंडर के साथ में केवल महिला ही रुक सकती है, लेकिन जौरा अस्पताल के इस प्रसूति वार्ड के पलंग पर पुरुष अंगड़ाई लेते नजर आ रहे हैं और खूब सोते भी दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में प्रसूता महिलाओं को शर्मसार होना पड़ता है। अस्पताल प्रबंधन के संज्ञान नहीं लेने की वजह से अस्पताल के अंदर प्रसूति वार्ड में महिला मरीजों के पुरुष परिजन भी उन्हें चारों तरफ से घेरे हुए दिखते हैं।

अस्पताल में तैनात चिकित्सक, स्वास्थ्य कर्मी और गार्ड्स को इन सबसे कोई लेना देना नहीं है, जौरा अस्पताल के महिला वार्ड में पुरुषों का जमावड़ा लगने का यह कोई पहला मामला नहीं है। अस्पताल में आए दिन इसी तरह डिलीवरी रूम में प्रवेश वर्जित होने के बाद भी पुरुष घुस जाते हैं। इतना ही नहीं अस्पताल के अंदर कोई सिक्योरिटी गार्ड भी तैनात नहीं किए गए हैं, जिसकी वजह से कोई भी महिला वार्ड से पुरुषों को हटाने की जहमत नहीं उठाना चाहता। डिलीवरी वार्ड में पुरुषों की इंट्री को लेकर प्रभारी डॉ अजय गोयल से बात की तो उन्होंने कहा अस्पताल परिसर में खासकर महिला डिलीवरी वार्ड में कोई भी पुरुष अंदर प्रवेश नहीं कर सकता। अगर फिर भी कोई कर रहा है तो उन पर कार्रवाई करवाएंगे और यदि सिक्योरिटी गार्ड नहीं है तो उसकी भी व्यवस्था जल्द कर दी जाएगी। IBC24 से सतेंद्र सिंह तोमर की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें