Morena Crime News: गर्भवती महिला को जिंदा जलाने के मामले में बड़ा अपडेट, पुलिस ने दो महिला और तीन पुरुष पर मामला किया दर्ज
Morena Crime News: गर्भवती महिला को जिंदा जलाने के मामले में बड़ा अपडेट, पुलिस ने दो महिला और तीन पुरुष पर मामला किया दर्ज
Gwalior News
मुरैना।Morena Crime: मध्यप्रदेश के मुरैना जिले से एक खबर आई थी कि एक 8 माह की गर्भवती महिला को पेट्रोल डालकर जला दिया गया था। वहीं आज इस मामले में एक बड़ा अपडेट सामने आया है जहां बताया जा रहा है कि महिला के गर्भ में पल रहे 8 माह के बच्चे की मौत हो गई तो नहीं महिला ने अपना मेडिकल चेकअप कराने से इंकार कर दिया है। बताया जा रहा है कि महिला की हालत अभी भी गंभीर है। वहीं पुलिस ने महिला के बयान के आधार पर केस दर्ज कर लिया है।
Morena Crime News: बता दें कि कल मुरैना जिले के अंबाह थाना इलाके के चांद के पुरा गांव में पति के खिलाफ लगे दुष्कर्म के केस में दूसरे पक्ष से राजीनामा करने गई 8 माह की गर्भवती महिला को पेट्रोल डालकर जला दिया। जिसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने महिला के बयानों के आधार पर दो महिलाओं और तीन पुरुष पर हत्या का प्रयास छेड़खानी और दुष्कर्म के प्रयास का मामला दर्ज किया। वहीं इस पूरे मामले में महिला के गर्भ में पल रहे 8 माह के बच्चे की मौत हो गई। बताया गया कि महिल ने अपना मेडिकल चेकअप कराने के लिए इंकार कर दिया और ग्वालियर अस्पताल में महिला का इलाज चल रहा है जहां उसकी हालत अब भी गंभीर बताई जा रही है।
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Facebook



