Morena News: किशोरी ने इस बात से किया इनकार, तो सनकी आशिक ने कर दी हत्या, छोटी बहन ने खोला राज
Morena News: पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसके बाद आरोपी का शहर के प्रमुख मार्गों पर जुलूस भी पुलिस के द्वारा निकाला गया है।
- रासना जाटव की मौत हादसा नहीं हत्या
- सनकी आशिक की सोची-समझी साजिश
- लंबे समय से रासना को परेशान और ब्लैकमेल करता था आरोपी
मुरैना: Morena News, मुरैना जिले के कैलारस थाना क्षेत्र के कुर्रोली गांव में हुई 17 वर्षीय किशोरी रासना जाटव की मौत का सनसनीखेज खुलासा हुआ है। परिजनों द्वारा शुरू से जताए गए शक सही साबित हुए है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसके बाद आरोपी का शहर के प्रमुख मार्गों पर जुलूस भी पुलिस के द्वारा निकाला गया है।
रासना जाटव की मौत हादसा नहीं हत्या
Morena News, पुलिस जांच में सामने आया है कि रासना जाटव की मौत सड़क हादसा नहीं बल्कि हत्या थी। हत्या गांव के ही सनकी युवक मोनू जाटव ने की थी। जो किशोरी से एकतरफा प्रेम करता था, रासना की बहन रूबी ने पुलिस को बताया कि आरोपी लंबे समय से रासना को परेशान और ब्लैकमेल करता था। बात न मानने पर जान से मारने की धमकी देता था। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी मोनू जाटव पुत्र महेंद्र जाटव के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया है।
सनकी आशिक की सोची-समझी साजिश
Morena News, शुरुआती जांच में हादसा समझा जाने वाला मामल अब एक सनकी आशिक की सोची-समझी साजिश और बेरहम हत्या साबित हो चुकी है। प्यार के नाम पर जुनून…और जुनून में मासूम की हत्या, ये वारदात सिर्फ रासना ही नहीं, उसके परिवार की जिंदगी भी तबाह कर गई। सवाल ये है कि कब तक बेटियों की जिंदगी सनकी आशिकों की जिद और हैवानियत की भेंट चढ़ती रहेगी?
read more: केंद्र ने खाद्य सुरक्षा अधिनियम के लाभार्थिंयों की संख्या नहीं घटायी, केवल समीक्षा के लिए कहा: जोशी

Facebook



